Shilpa Shetty: दुर्गा अष्टमी के पवित्र मौके पर आज देशभर में मां दुर्गा के महागौरी रूप की गई। लोगों में इस मौके पर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आज दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर माता दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए जहां अमिताभ बच्चन, काजोल और बिपाशा बसु समेत तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने देवी का आशीर्वाद लेने के लिए दुर्गा पंडालों का दौरा किया है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इस खास दिन को पारंपरिक तरीके से मनाती हुई नजर आईं।
परंपरा के अनुसार शिल्पा ने अपने घर कन्या पूजन का आयोजन किया और उन्होंने खुद अपने हाथों से भोजन परोसा। इस दौरान शिल्पा के साथ उनकी बहन शमिता शेट्टी और बेटा वियान नजर आए। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘होकर सिंह पर सवार माता आई है, था हमें इंतज़ार वो घड़ी आई है। कोई गम ना आये मेरी जिंदगी में खुशियाँ नसीब हो आपकी जिन्दगी मेंl दुर्गा अष्टमी की बधाई।’ बेटे संग खाना परोसते हुए शिल्पा की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और इसे महज 6 घंटों में ही 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इंस्टाग्राम पर पसंद किया है।
गौरतलब है कि नवरात्र पर्व के आठवें और नौवें दिन कन्या पूजन और उन्हें घर बुलाकर भोजन कराने का विधान होता है। इसी सिलसिले में शिल्पा ने इन कन्याओं को नौ देवी स्वरुप मानकर पूरे उत्साह से इनका अपने घर पर स्वागत किया। माना जाता है की कन्याओं को देवियों की तरह आदर सत्कार और भोज से माता दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को सुख समृधि का वरदान दे जाती हैं |
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म ‘निकम्मा’ में नजर आएंगी। सब्बीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शिल्पा के अलावा अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें कि 44 साल की शिल्पा इस फिल्म के साथ लगभग 13 सालों बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगी। एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘निकम्मा’ 2020 में रिलीज होगी।
