Actresses Blast On Kabir Singh Director Sandeep Vanga for Normalising Violence: शाहिद कपूर स्टारर फिल्म कबीर सिंह अपने रिलीज से ही तारीफों और आलोचनाओं से घिरी रही है। फिल्म को लेकर समीक्षकों में मिला-जुला कमेंट देखने को मिला। वहीं काफी लोगों ने इस फिल्म को महिलाओं के खिलाफ बताते हुए मर्दानगी का महिमामंडन करने वाला बताया था। अब इसमें एक और विवाद जुड़ गया है। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह सच्चा प्यार ही नहीं, जिसमें एक-दूसरे को थप्पड़ मारने की आजादी न हो। संदीप के इस बयान को लेकर चौतरफा विरोध हो रहा है। साउथ से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस तक संदीप के बयान को घटिया बताते हुए कई बाते कहीं हैं।
फिल्म अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने संदीप के बयान पर कहा कि यहां फिल्म की बात नहीं हो रही है। वह तो असल जिंदगी की बात कर रहे हैं। उनका यह कहना कि जो औरतें रिलेशनशिप में हिंसा का विरोध कर रही हैं, उन्होंने कभी प्यार ही महसूस नहीं किया, यह बड़ा अजीब बयान है। बकौल रेणुका मैं अपनी जिंदगी बहुत प्यार से अपने साथी के साथ जी रही हूं। हमारी शादीशुदा जिदंगी बहुत अच्छी है। सफल है, उसमें बहुत ही ज्यादा प्यार और इज्जत है और उसमें कभी भी हमने एक दूसरे पर हाथ नहीं उठाया। मुझे लगता है कि किसी भी प्यार वाले रिश्ते में हिंसा जायज ही नहीं है।’
वहीं ओह बेबी अभिनेत्री सामंथा ने भी संदीप के बयान को काफी परेशान करन वाला बताया था। इसके साथ ही एक्ट्रेस कुबरा सैत ने अपने ट्विवटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह स्लो मोशन में थप्पड़ मारती नजर आईं थीं। इसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- जब प्यार में मर्द और औरत इमोशन होते हुए एक दूसरे को थप्पड़ मारेंगे तो ऐसा लगेगा।
संदीप के बयान पर ऐक्ट्रेस-मॉडल मंदाना करीमी भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ‘मैंने जब वह इंटरव्यू देखा, तो मुझे बहुत ही गुस्सा आया। कोई इतनी बेवकूफाना बात कैसे कह सकता है कि अगर आप प्यार या रिलेशनशिप में हैं, तो आप एक औरत को मार सकते हैं। यह किसी भी संस्कृति में किसी भी तरह से सही नहीं है। मुझे बहुत अफसोस है कि इतनी बड़ी फिल्म के डायरेक्टर का माइंडसेट ऐसा है। ऐसे इंसान को शर्म आनी चाहिए। आप थप्पड़ मारने को जनरलाइज नहीं कर सकते। इससे दिखता है कि आप एक सेंसिबल इंसान नहीं हैं।’
बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने भी संदीप के प्यार की नई परिभाषा गढ़ने पर कहती हैं- ‘फिल्म तो बस फिल्म थी, लेकिन फिजिकल अब्यूज को सही ठहराना? अगर आप किसी को प्यार करते हैं, तो आपको उसे थप्पड़ मारने का हक है? गॉश… इस बंदे को बिना फिजिकली चोट पहुंचाए प्यार दिखाने की जरूरत है!! निराशाजनक !’