Mimi Chakraborty: मशहूर बांग्ला एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद मिमी चक्रवर्ती पिछले दिनों संसद के बाहर जींस-टीशर्ट में अपनी तस्वीर पोस्ट कर ट्रोल हो गईं थीं। मिमी ने अब जाकर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। मिमी ने ट्रोल करने वालों से कहा-‘जब कोई पुरुष सांसद जींस-टीशर्ट पहनकर पार्लियामेंट जाते हैं तो किसी को कोई परेशानी नहीं होती है।’ मिमी ने कई सांसदों के नाम भी गिनाए जो जींस और टीशर्ट पहनकर संसद जा चुके हैं। उन्होंने गौतम गंभीर का भी नाम लिया जिन्होंने जींस और टीशर्ट में ही संसद में पहले दिन पहुंचे थे।

मिमी ने इस बाबत स्वाती चतुर्वेदी का एक ट्वीट भी शेयर करते हुए लिखा- ‘नहीं, मैम शायद हम केवल महिलाओं को ही जानते हैं लेकिन गौतम गंभीर बहुत अच्छे लग रहे हैं!’ बता दें कि स्वाती चतुर्वेदी ने गौतम गंभीर की जींस टीशर्ट पहने संसद के बाहर की तस्वीर को ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘क्या फैशन पुलिस गौतम गंभीर पर भी हमला करेगी। या सिर्फ महिलाओं के साथ ही ऐसा होता है। गौतम गंभीर अच्छे लग रहे हैं।’

मिमी ने कहा ‘केवल महिला नेता ही क्यों गौतम गंभीर भी संसद जाने के पहले दिन जींस पहने थे। परेश रावल से लेकर अनुराग ठाकुर और बाबुल सुप्रियो सहित कई पुरुष सांसद जींस पहन कर पार्लियामेंट जा चुके हैं। और ट्राउजर में क्या बुराई है। क्या ट्रोल करने वाले ये कहने की कोशिश कर रहे हैं हर सिंगल मेल सांसद केवल कुर्ता-पायजामा में ही नजर आए?’

बता दें कि एक्ट्रेस से राजनेता बनीं सांसद मिमी चक्रव्रती और नुसरत जहां को संसद में जींस और टी-शर्ट पहनकर जाने को लेकर पिछले दिनों काफी ट्रोल होना पड़ा था। मिमी ने नुसरत जहां (Nusrat Jahan) जहां के साथ संसद के सामने जींस टी-शर्ट पहने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा था- ‘और हम फिर से..संसद में नुसरत जहां का पहला दिन’। इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। मिमी ने तब भी ट्रोल करने वालों को करारा जलाब देते हुए कहा था-‘वह ज्यादा बोलने में नहीं बल्कि करने’ में यकीन करती हैं। ऐसे लोगों के पास करने के लिए कुछ और नहीं है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)