Sushmita Sen: बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनों अपने से 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन (Rohman Shawl) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में सुष्मिता सेन ने एक इंटरव्यू में रोहमन के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी कुछ कहा है। सुष्मिता सेन रोहमन से कैसे नजदीकियां बढ़ीं इस बात पर उन्होंने कहा था- ‘रोहमन से उनकी पहली मुलाकात सोशल मीडिया से शुरू हुआ था।’ रोहमन सुष्मिता सेन के बड़े फैन होने के चलते उन्हें इंस्टाग्राम पर एक व्यक्तिगत मैसेज भेजा था। इस मैसेज ने ही धीर-धीरे दोनों के बीच आकर्षण पैदा करने का काम किया। सुष्मिता के मुताबिक रोहमन ने इंस्टाग्राम पर उन्हें पर्सनल मैसेज भेजा था जिसका उन्होंने जवाब दिया था। इस जवाब को देख रोहमन चौंक गए थे।
इसकी उम्मीद रोहमन को बिल्कुल नहीं थी कि सुष्मिता सेन उसके मैसेज का जवाब देंगी। वाकया यूं शुरू होता है कि सुष्मिता सेन इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज वाले ऑप्शन की इसलिए नहीं प्रयोग में लाती थीं कि क्योंकि सामने वाले व्यक्ति को यह मैसेज जाता है कि वह संदेश भेजने वाले का वेलकम अपने पर्सनल स्पेस में कर रही हैं। अचानक एक दिन बच्चों से बात करने के दौरान वह डायरेक्ट मैसेज खोलती हैं इस दौरान गलती से उनकी ऊंगली उस मैसेज पर टच हो जाती है जो रोहमन ने भेजी थी।
रोहमन का मैसेज सुष्मिता को इतना पसंद आया कि वह इसका जवाब भी देती हैं। रोहमन सुष्मिता से मिले जवाब को देखकर काफी खुश होते हैं। सुष्मिता के मुताबिक इसके बाद दोनों के बीच बातें होने लगीं। एक दिन सुष्मिता को रोहमन ने अपना मैच देखने के लिए फुटबॉल के मैदान में बुलाया। इसके बाद दोनों एक कॉफी पर मिले। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं और अब पूरे 9 महीने से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में हैं।
बता दें कि सुष्मिता सेन 42 साल की हैं वहींं रोहमन शॉल 27 साल के हैं। सुष्मिता सेन रोहमन के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी सहज हैं। वह अक्सर रोहमन के साथ अपनी तस्वीरों को इस्टा पर शेयर करती रहती हैं। इसके साथ ही रोहमन के सुष्मिता की बेटियों के साथ भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है।