तेलुगु एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सौम्या शेट्टी चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो गई हैं। विशाखापत्तनम में रिटायर डाक कर्मचारी के घर से सौम्या ने कथित तौर पर 150 तोला सोना चोरी कर लिया। विशाखापत्तनम पुलिस के मुताबिक, सौम्या ने चार अलग-अलग मामलों में चोरी को अंजाम दिया और फिर चोरी किए गए सोने को लेकर मौज-मस्ती के लिए गोवा चली गई।

अपने ट्रैवल के लिए कैश एकट्ठा करने के लिए सौम्या ने इस चोरी को अंजाम दिया है। चुराए सोने को सौम्या ने बेच दिया और मिले कैश को लेकर वो गोवा पहुंच गई। गोवा में भी सौम्या ने रील्स बनाना जारी रखा। मामले की जांच करने वाली विशाखापट्नम क्राइम पुलिस ने पाया कि रिटायर डाक कर्मचारी के घर में चोरी के पीछे चोर कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सौम्या शेट्टी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सौम्या फैमिली बाथरूम के जरिए बेडरूम में घुसी थी। पुलिस ने 74 ग्राम गोल्ड रिकवर कर लिया है, केस की जांच अभी भी चल रही है।

सौम्या को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया। सौम्या के इंस्टाग्राम पर 100k से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उन्होंने कुछ तेलुगू फिल्मों जैसे द ट्रिप, योर्स लविंगली आदि में अभिनय किया है।