Ace of Space Contestant Danish Zehen: पॉपुलर यूट्यूबर और ब्लॉगर दानिश जेहन की मौत के बाद उनका परिवार इस वक्त सदमे में है। 21 साल के दानिश की मौत बीते 20 दिसंबर को एक कार हादसे में हो गई थी। जानकारी के मुताबिक नवी मुंबई के पास सिऑन-पनवेल हाइवे पर दानिश की कार हादसे का शिकार हो गई थी। दानिश एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। दानिश की दुखद मौत के बाद उनके जनाजे में काफी भीड़ जुटी थी। इधर दानिश के परिवार वालों ने उनकी मौत के बाद बताया था कि कई मौलवी उनके घर आए थे और उनसे कहा था कि वो दानिश के यूट्यूब चैनल पर एक मैसेज अपलोड करें तथा इस मैसेज में लिखें कि दानिश ने गलत रास्ता चुना था इसलिए उन्हें दंड मिला है।
इधर मशहूर एक्ट्रेस और टीवी शो बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी शिल्पा शिंदे ने अब दानिश की मौत की जांच की मांग कर दी है। ट्विटर पर शिल्पा शिंदे ने अपनी बात रखी है। शिल्पा शिंदे ने लिखा कि ‘दानिश जेहन की रहस्यमय मौत से मैं सदमे हूं…मेरी तरफ से उनके परिवार को सहानुभूति। भगवान दानिश की आत्मा को शांति दें, लेकिन वह खुद ही इस रचे गए एक्सिडेंट से परदा हटाएंगे और तभी उनकी आत्मा को भी शांति मिलेगी…इस केस को गंभीरता से लिया जाए और तुरंत जांच की जाए।’

बता दें कि दानिश एमटीवी के मशहूर शो Ace Of Space में नजर आए थे। दानिश एक यूट्यूब चैनल #fambruh चलाते थे। दानिश युवाओं के बीच काफी पॉपुलर थे। वो लोगों को हेयरस्टाइल और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में भी जानकारियां दिया करते थे। दानिश जेहन का सोशल मीडिया पर भी काफी क्रेज था।
उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में थी। दानिश ने अपने माता-पिता के लिए हाल ही में एक फ्लैट भी खरीदा था। Ace Of Space शो को होस्ट करने वाले विकास गुप्ता ने भी दानिश की काफी तारीफ की थी।


