पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने अपने कोरियोग्राफ बॉयफ्रेंड मेल्विन लुइस (Melvin Louis) पर धोखा देना का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्होंने उससे ब्रेकअप कर लिया। ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस काफी इमोशनल दौर से गुजर रही हैं और डिप्रेशन की हद तक जा चुकी हैं। एक्ट्रेस को इस मुश्किल दौर से निकलने के लिए नींद की गोली का सहारा लेना पड़ रहा है। और वह पिछले 20 दिनों से ऐसा कर रही हैं।

ब्रेकअप के बाद स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में सना लुइस के साथ ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इस घटना के बाद वह भावनात्मक रूप से टूट चुकी हैं जिसके बाद से वह डिप्रेशन और चिंता से जूझ रही हैं। सना इस हद तक डिप्रेशन में आ चुकी हैं कि उनको सहज रहने के लिए नींद की गोली का सहारा लेना पड़ रहा है। बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट ने कहा- मैं धीरे-धीरे ठीक हो रही हूं और अपना ख्याल रख रही हूं। मेरा परिवार मेरे साथ है। लेकिन मैं पिछले 20 दिनों से नींद की गोलियां ले रही हूं। हालांकि 2 दिनों से मैंने कोई गोली नहीं है और इसके लिए मैं बहुत खुश हूं।

सना मानती हैं कि ऐसी परिस्थिति से उबरने में समय लगता है। कहा, जब लोग मेरे पेज पर लिखते हैं कि आगे बढ़ जाओ मैं उनको कहना चाहती हूं कि यह इतना आसान नहीं है। धोखेबाज जल्दी आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन जो लोग सच्चे प्यार में होते हैं उन्हें थोड़ा समय लगता है।

एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है कि लुइस संग वह जल्द ही शादी करने वाली थीं। लेकिन इससे पहले ही ये सच सामने आ गया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर इस बाबत एक कटाक्ष करते हुए पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें वह लहंगा खरीदती नजर आ रही हैं। कैप्शन में लिखा है, वह- मुझसे शादी करोगी, मैं- मुझे ऐसा नहीं लगता। यही नहीं सना ने लुइस को एक पोस्ट में वेटर से खराब बताया है। उन्होंने लिखा था कि जब वेटर भी प्रेमी से बेहतर लगता है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों सना ने लाइव आकर ना सिर्फ मेल्विन पर धोखा देना का आरोप लगाया था बल्कि ऐसे ही कई और लड़कियों के आरोप वाले मैसेज के स्क्रीन शॉट सार्वजनिक किए थे। इसके साथ ही ये भी दावा किया था कि कोरियोग्राफर ने एक छोटी लड़की को गर्भवती किया है। वह अपने छात्रों के साथ छेड़खानी करता था और उनसे पैसे भी मांगता था।