South Adda: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसफ रुथ प्रभु का निधन हो गया है। सामंथा रुथ प्रभु के पिता पूर्व टेलीकॉम इंजीनियर थे। जोसफ प्रभु के निधन पर सामंथा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करे दुख जाहिर किया है। सामंथा के फैंस भी अपना शोक व्यक्त कर रहे हैं।

सामंथा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘जब तक हम दोबारा नहीं मिलते डैड…’ सामंथा ने पोस्ट के साथ टूटे हुए दिल का इमोजी भी लगाया है।

samantha ruth prabhu

‘सिटाडेल’ के सेट पर बेहोश हो गई थीं सामंथा रूथ प्रभु, वरुण धवन को आया गुस्सा, एक्ट्रेस यूज कर रही थीं ऑक्सीजन टैंक

सामंथा की टीम के तरफ से उनके पिता के निधन पर स्टेटमेंट जारी किया गया है। जिसमें लिखा है, “अपने पिता जोसेफ प्रभु के दुखद निधन के कारण सामंथा और उनका परिवार शोक के दौर से गुजर रहा है। हम उनके सभी प्रशंसकों और मीडिया के सदस्यों से अनुरोध करते हैं कि उन्हें और उनके परिवार को कुछ प्राइवेसी दें।”

सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु तेलुगु एंग्लो-इंडियन थे। सामंथा अक्सर अपने इंटरव्यू में पिता का जिक्र करती आई हैं। सामंथा ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें पालने में अहम भूमिका निभाई मगर वो काम को लेकर खुश नहीं थे। सामंथा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनके पिता के साथ उनके तनावपूर्ण रिश्ते ने उनके जीवन को प्रभावित किया था। सामंथा ने बताया कि उन्हें लगता है कि लगभग सभी इंडियन पैरेंट्स ऐसे ही होते हैं। सामंथा ने कहा कि उनके पिता ने कहा था कि मैं इतनी होशियार नहीं हूं ये तो भारतीय शिक्षा पद्धाति ऐसी है कि तुम फर्स्ट आ रही हो। सामंथा ने कहा कि जब माता-पिता ऐसा कहते हैं तो लंबे समय तक असर होता है। मुझे बहुत लंबे समय तक लगता रहा कि मैं होशियार नहीं हूं और अच्छी नहीं हूं।

South Adda: ‘मैं हमेशा से ही मां बनना चाहती थी…’, नागा चैतन्य से तलाक के 3 साल बाद बोलीं सामंथा, ‘मैं इंतजार कर रही हूं…’