Rubina Dilaik Revealed About Struggle In Tv Industry: छोटी बहू से प्रसिद्धि पाईं रुबीना दिलाइक ने हाल ही में कलाकारों को लेकर टीवी दुनिया के कुछ बुरे अनुभव साझा किए हैं। रुबीना ने टीवी इंडस्ट्री पर कलाकारों को समय पर भुगतान नहीं करने का आरोप लगाता हुए कहा, ‘पूरे दिन 16 से 18 घंटे काम करने के बावजूद टीवी कलाकारों को समय पर पैसा नहीं मिलता। शूटिंग के तीन महीने बाद कहीं जाकर पैसा मिलता है। जब तक आप बड़े कलाकार नहीं बन जाते तब तक आप के साथ ऐसा होता है।’ रुबीना छोटी बहू के दिनों के आर्थिक हालात के बारे में भी बहुत कुछ कहा। एक न्यूज पोर्टल के दिए अपने हालिया इंटरव्यू में रुबीना ने कहा, ‘छोटी बहू के एपिसोड शूट करने के दौरान उन्हें पैसों को लेकर काफी दिक्कतें आतीं थीं। टीवी इंडस्ट्री का नियम ही कुछ ऐसा है।’ उन्होंने वर्क कॉन्ट्रैक्ट पर भी बात करते हुए अपना दर्द बयां करते हुए कहा था, ‘मैंने कई सारे शोज इसलिए खो दिए थे क्योंकि मैं मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव चाहती थी। इसको लेकर प्रोड्यूसर्स का कहना था कि हमारे साथ काम करने के लिए हम किसी के लिए अपने नियमों में बदलाव नहीं करेंगे। आपको इसी नियम के अनुसार चलना पड़ेगा। यही पैटर्न चलता रहा। मुझे भी इसको मानना पड़ा। क्योंकि इंडस्ट्री में मैं नई थी।’
रुबीना ने ऐसा बड़े कलाकारों के साथ भी होने की बात कही। रुबीना ने कहा, ‘ऐसा सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि बड़े कलाकारों के साथ भी ऐसा ही होता है। इस इंडस्ट्री को लेकर मेरी थोड़ी बहुत समझ बढ़ी तो मुझे एहसास हुआ कि ऐसा लगभग 90 फीसदी कलाकारों के साथ होता है। जिसमें मैं भी शामिल हूं। और बड़े स्तर पर लोग ऐसे कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करतें हैं जो प्रोडक्शन के पक्ष में होता है। महीनों में तीसो दिन 12 घंटे से अधिक काम करने के बाद 90 दिनों के बाद भुगतान किया जाता है। कभी तो इससे अधिक भी इंतजार करना पड़ता है।’
बता दें कि टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक सीरियल छोटी बहू से फेमस हुईं थीं। फिलहाल वह सीरियल ‘शक्ति’ में नजर आ रही हैं। रुबीना ने पिछले साल ही एक्टर अभिनव शुक्ला से शादी की थी।

