अभिनेत्री रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। रानी चटर्जी कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और एक के बाद एक हिट होती फिल्मों के चलते वे अपने आपको भोजपुरी सिनेमा में स्थापित कर चुकी हैं। फिल्मों के साथ ही साथ वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियोज़ पोस्ट करती रहती हैं, इसी के चलते सोशल मीडिया पर भी वे जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाने में कामयाब रही हैं। हाल ही में रानी चटर्जी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इंस्टाग्राम पर रानी चटर्जी का ये वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में रानी स्वीमिंग पूल में देखी जा सकती हैं। कैप्शन से साफ जाहिर था कि रानी सुबह-सुबह काफी फ्रेश फील कर रही हैं। स्लो मोशन फीचर की मदद से रानी पूल में अपने बालों को लहराते हुए देखी जा सकती हैं। गौरतलब है कि हाल ही में रानी ने नोरा फतेही के दिलबर गाने पर डांस कर काफी चर्चा बटोरी थी। रानी के इस वीडियो को भी उनके फैंस ने काफी पसंद किया था।
गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले रानी चटर्जी और निधि सिंह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में दोनों अभिनेत्रियां स्वीमिंग पूल में इंजॉय करते हुए देखी जा सकती थीं। निधि सिंह और रानी चटर्जी के इस वीडियो पर उनके फैंस ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी।