रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं। रानी चटर्जी ने अब तक कई बेहतरीन फिल्में इस इंडस्ट्री को दी हैं। रानी चटर्जी की अगली फिल्म ‘रानी वेड्स राजा’ होगी। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडे ने मुख्य अभिनेता की भूमिका निभाई है। ‘रानी वेड्स राजा’ का ट्रेलर यूट्यूब पर लॉन्च किया गया है। यूट्यूब पर अब तक इस ट्रेलर को 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अभिनेत्री रानी चटर्जी और अभिनेता रितेश पांडे दोनों वहां मौजूद थे।
फिल्म के ट्रेलर से पता चल रहा है कि यह फिल्म मारधाड़ एवं एक्शन से भरपूर होगी। ट्रेलर में नजर आ रहा है कि रितेश अपने घरवालों को खबर देते हैं कि वो कलेक्टर बन गए हैं। जिसके बाद उनके माता-पिता बेहद खुश हो जाते हैं। वहीं रितेश के ससुराल वाले जब उनके पिता से गौना की बात करते हैं तो रितेश के पिता पैसों की मांग कर देते हैं। फिल्म में एक से बढ़कर एक डायलॉग भी दिए गए हैं। फिल्म के गाने भी लोग पसंद कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता वंदना गिरि हैं। फिल्म की कहानी के लेखक सभा वर्मा हैं। फिल्म के निर्देशक प्रशांत गिरि हैं। फिल्म में रानी चटर्जी और रितेश पांडे के अलावा अनूप अरोरा, मेहनाज श्राफ, दीपक सिन्हा, श्रद्धा नवल भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
आपको बता दें कि रानी चटर्जी ने इस इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ससुर बड़ा पैसेवाला से की थी। फिल्म में वो मनोज तिवारी के साथ नजर आई थीं। रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है।