बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अपने बर्थडे के अवसर पर निर्माता जैकी भगनानी के साथ अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है। अपने 31वें जन्मदिन पर रकुल प्रीत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। जैकी ने भी अपने रिश्ते को लेकर एक पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि रकुल उनकी पूरी दुनिया हैं।
जैकी ने अपनी पोस्ट में रकुल का हाथ थामे एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की तरफ देखकर मुस्कुराते दिख रहे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘तुम्हारे बिना मेरे दिन अधूरे लगते हैं। तुम्हारे बिना स्वादिष्ट भोजन में भी स्वाद नहीं आता। तुम मेरी दुनिया हो, दुनिया के सबसे खूबसूरत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं। तुम्हारे दिन तुम्हारी मुस्कान की तरह ही खिलें और तुम जैसा ही खूबसूरत हो। हैप्पी बर्थडे मेरा प्यार।’
रकुल प्रीत सिंह ने उसी तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए जैकी भगनानी को जवाब दिया है। उन्होंने इस रिश्ते को अपने जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा बताते हुए लिखा, ‘थैंक यू माय लव…तुम जन्मदिन पर मेरा सबसे बड़ा तोहफा हो। मेरी ज़िंदगी में रंग भरने के लिए थैंक यू, मुझे खुलकर हंसाने के लिए थैंक यू, जैसे हो, वैसा बने रहने के लिए थैंक यू। हम साथ में और यादें बनाएंगे।’
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के रिलेशनशिप पर बॉलीवुड के कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आयुष्मान खुराना, सोफी चौधरी, राशि खन्ना, टाइगर श्रॉफ, जैकलिन फर्नांडीज आदि एक्टर्स ने दोनों को रिलेशनशिप के लिए शुभकामनाएं और बधाइयां दी हैं। रकुल प्रीत सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात नहीं करती हैं। कई बार उनसे उनके अफेयर को लेकर सवाल किए गए लेकिन उन्होंने कभी इस पर बात नहीं की।
रकुल प्रीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम किया। साल 2014 में फिल्म यारियां से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। रकुल की आने वाली कुछ फ़िल्में हैं- डॉक्टर जी, मेडे, अटैक, इंडियन 2।