बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वालीं एक्ट्रेस राखी सावंत किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी ही रहती हैं। राखी सावंत के वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। राखी पैपराजी के सामने भी कई बार फनी अंदाज में भी बात करती नजर आ चुकी हैं।
उनका अंदाज कभी लोगों को हंसाता है, तो कभी उन्हें देख यूजर्स का गुस्सा फूटता है। अब राखी सावंत का एक और वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें वह एयरपोर्ट पर नंगे पैर नजर आ रही हैं। राखी के ऐसा करने के पीछे की वजह जानकर आप हैरान रह जाएगें।
राखी सावंत ने बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सलमान खान के लिए मन्नत मांगी है। उन्होंने घोषणा कि है कि जब तक सलमान खान शादी नहीं करेंगी, तब तक वह नंगे पांव रखेंगी और चप्पल नहीं पहनेंगी। आइए जानते हैं कि राखी सावंत ने पूरी बात क्या बताई है।
राखी सावंत ने सलमान खान के लिए मांगी मन्नत
दरअसल सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी सावंत एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं और उन्होंने चप्पल नहीं पहनी हुई हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने सिर को ब्लेजर ढका हुआ है। इस पर पैपराजी राखी सावंत से सवाल करते हैं कि उन्होंने चप्पल क्यों नहीं पहनी है। इस वह कहती हैं कि मेरी मन्नत है, मैं श्रीलंका दुबई से बिना चप्पलों के आई हूं ताकि सलमान खान की शादी हो जाए। तबतक मैं चप्पल नहीं पहनूंगी। मेरे भाई हैं वो।’ इसके बाद राखी कार में बैठ जाती हैं।
किससे शादी करेंगे सलमान खान?
वहीं पैपराजी ने जब राखी सावंत से पूछा कि सलमान खान किस लड़की से शादी कर सकते हैं? वह लड़की कौन होगी? इस पर राखी सावंत करती हैं कि भाई ने खुद देखी है। इसके बाद राखी ने सलमान से कहा, ‘सलमान भाई शादी करो। मेरे पैर छिल गए। बच्चे दो। हमारे देश को बच्चे दो।’
राखी के वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
राखी सावंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायर हो रहा है। इस पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। जिया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘इन्हें बिग बॉस में जाना है इसलिए ये ड्रामा हो रहा है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सलमान खान की फिल्म में आने के लिए यह सब हो रहा है’ रौनक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इनकी नौटंकी ही खत्म नही होती है।’