बाबुशान मोहंती उर्फ तन्मय मोहंती को लेकर उनकी पत्नी तृप्ति सतपथी और एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा में विवाद हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने एक्ट्रेस के आवास पर उनके उनके माता-पिता के सामने करीब 1 घंटे तक पूछताछ की। इस मामले में अब प्रकृति मिश्रा ने आपबीती सुनाई है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने साथ हुई बदसलूकी के बारे में साझा किया।

बता दें कि हाल ही में प्रकृति मिश्रा का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें तन्मय मोहंती की पत्नी तृप्ति सतपथी उनके साथ कथित तौर पर मारपीट करती नजर आ रही हैं। उस वीडियो के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने सफाई दी है।

उन्होंने कहा कि लोग वायरल वीडियो को देखकर जजमेंट पास कर रहे हैं। वीडियो पर एक्ट्रेस ने कहा कि हर कहानी के दो पहलू होते हैं। अफसोस हम उस सोसायटी में रहते हैं, जहां महिलाओं को बिना सुने ही दोषी करार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि वो और बाबुशान मोहंती चेन्नई के किसी इवेंट में शामिल होने जा रहे थे, तभी उनकी पत्नी कुछ गुंडों को लेकर आईं और मेरे ऊपर हमला कर दिया। उनका ये बर्ताव मुझे बर्दाश्त नहीं।

आपको बता दें कि 23 जुलाई को ओडिशा में ओडिया एक्टर बाबुशान मोहंती उर्फ तन्मय की पत्नी ने उन्हें को-एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा के साथ कथित तौर पर रंगेहाथों पकड़ लिया। जिसके बाद उनकी पत्नी ने बीच सड़क पर बवाल खड़ा कर दिया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि बाबूशान की पत्नी तृप्ति, प्रकृति पर उनका शादीशुदा जीवन बर्बाद करने का आरोप लगा रही हैं। इसके साथ ही तृप्ति ने प्रकृति के साथ जमकर मारपीट भी की।

बाबुशान की पत्नी ने जब उन्हें पकड़ा तब वो और प्रकृति एक कार में बैठे थे। कार में ही तृप्ति ने प्रकृति के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब प्रकृति ने भागने की कोशिश की तो तृप्ति ने उन्हें नहीं छोड़ा। प्रकृति किसी तरह निकलकर ऑटो में बैठने के लिए भागीं, लेकिन तृप्ति ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और उनके साथ मारपीट करती रहीं। एक्ट्रेस के पिता ने बाबुशान की पत्नी के खिलाफ खारवेल नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।