सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। वहीं सुशांत सिंह के फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार भी इसपर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह सलमान खान सहित बॉलीवुड गैंग पर निशाना साधा है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर गुस्सा जाहिर करते हुए पायल रोहतगी ने कहा कि बीइंग ह्यूमन होने और घड़ियाली आंसू बहाने का ढोंग किया जा रहा है। बॉलीवुड के लोग अब अपना पारिवारिक प्यार दिखा रहे हैं। वो बॉलीवुड के लोग जो सेक्रेटली विश करते हैं एक-दूसरे का करियर तबाह होने के लिए।

पायल रोहतगी ने करण जौहर पर प्रहार करते हुए आगे कहा कि करण जौहर जिन्होंने कहा कि वो भी पिछले 1 साल से सुशांत सिंह राजपूत के संपर्क में नहीं थे। अब वो ट्वीट कर रहे हैं, हार्ट ब्रोक कर रहे हैं ताकि वह दिखा सके कि कितने अच्छे इंसान हैं। रोहतगी ने आलिया भट्ट को भी सुशांत सिंह का मजाक बनाने को लेकर कई बातें बोलीं।

कंगना रनौत का हवाला देते हुए रोहतगी ने आलिया भट्ट पर हमला बोला और कहा कि जब कंगना को पद्मश्री मिलता है तो वो उसे बुके भेजती है जबकि कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने उसकी सच्चाई एक्पोज की हुई है। तो ऐसे फेक लोग हैं बॉलीवुड के अंदर। ऐसे लोग अब सुशांत सिंह की मौत पर ड्रामा कर रहे हैं और मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं।

पायल रोहतगी ने वीडियो के साथ एक बड़ा कैप्शन भी लिखा है। पायल ने लिखा, ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बॉलीवुड के बड़े नाम मगरमच्छ के आंसू बहा रहे है। क्यूंकि उन्हें Being Human होने का ड्रामा करना है। यह लोग क्या नहीं जानते थे कि सुशांत निजी जीवन और प्रोफेशनल स्तर पर दुखी था? यह तो सुशांत के दोस्त थे ? करण जौहर ने कहा कि वो ख़ुद सुशांत सिंह के सम्पर्क में नहीं थे 1 वर्ष से। मैं पूछना चाहती हूँ ? क्यों? क्यों ? यह लॉबी सिर्फ़ स्टार चिल्ड्रेन को ब्रेक देता है। चाहे उनमें टालेंट हो या नहीं ?’

 

View this post on Instagram

 

#SushantSinghRajput की मौत पर बॉलीवुड के बड़े नाम मगरमछ के आंसू बहा रहे है क्यूँकि उन्हें Being Human होने का ड्रामा करना है। यह दोगले लोग क्या नहीं जानते थे कि Sushant personal और professional levels पर दुखी था ??? यह तो Sushant के दोस्त थे ??? #KaranJohar ने कहा कि वो ख़ुद Sushant के सम्पर्क में नहीं थे १ वर्ष से। मैं पूछना चाहती हूँ ???? क्यू ???? क्यूँ यह lobby सिर्फ़ star children को break देता है चाहे उनमें talent हो या नहीं ??? #payalrohatgi

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on

गौरतलब है कि सोमवार 15 जून को अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी पर नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड पर भड़ास भी निकाली थी। कंगना ने कहा था कि आउटसाइडर्स को आगे बढ़ने से रोकने के लिए साजिशें की जाती हैं। सुशांत ने यह कदम उठाकर उन लोगों को जीत हासिल करवा दी, जो नेपोटिज्म के पैरोकार हैं, मूवी माफिया हैं और खेमेबाजी में यकीन रखते हैं। वहीं सलमान खान की फिल्म दबंग के निर्देशक अभिनव कश्यप ने भी उनके करियर को तबाह करने का आरोप लगाया है।