एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही एक तेलुगू फिल्म में काम करने जा रही है। इस फिल्म में परिणीति के साथ साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू नजर आएंगे। खबर है कि परिणीति इस फिल्म के लिए 3.5 करोड़ रुपए मेहनताना लेंगी। इस फिल्म का निर्देशन साउथ के जाने-माने निर्देशक ए.आर. मुर्गदास करेंगे और यह फिल्म महेश बाबू की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी। सूत्रों के अनुसार, ” फिल्म के निर्माता इस फिल्म को तेलुगू और तमिल दोनों भाषा में बनाएंगेऔर अगर संभव हो पाया तो फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। इसलिए फिल्म में परिणीति को कास्ट किया गया है।
हैदराबाद में फिल्म के लिए एक बड़ा सेट तैयार किया गया है। फिल्म की शूटिंग एक गाने के साथ शुरू की जाएगी।” 27 वर्षीय परिणीति की आखिरी फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई किल-दिल थी। इस समय परिणीति अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। यशराज बैनर तले बन रही फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में परिणीति आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी।