साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री पद्मिनी ने हिंदी सिनेमा की कई मशहूर फिल्मों में काम किया है। राज कपूर के साथ जिस देश में गंगा बहती है, मेरा नाम जोकर और आशिक जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं भरतनाट्यम डांसर पद्मिनी का आज 88वां जन्मदिन है। अभिनेत्री का जन्मदिन 12 जून, 1932 को तिरुवनन्तपुरम में हुआ था, और एक्ट्रेस ने साल 1948 में अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘कल्पना’ने अपने करियर की शुरूआत की थी। वह ‘अफसाना’, ‘चंदा और बिजली’, ‘भाई-बहन’, ‘दर्द का रिश्ता’, ‘मस्ताना’, ‘रागिनी’, ‘अमरदीप’, ‘राजतिलक’, ‘परदेसी’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में नजर में काम किया है। करीब 275 फिल्मों में काम कर चुकीं पद्मिनी ने सिर्फ तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी ही नहीं बल्कि रशियन फिल्म में भी काम किया था।
भारत-चीन युद्ध में बढ़ाया था जवानों का हौसला: रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान पद्मिनी ने अपनी कला का प्रदर्शन युद्ध के समय किया था। वह सीमा पर डटे के जवानों का हौसला बढ़ाने जाया करती थीं। वह आर्मी कैंप पहुंच कर डांस परफॉर्मेंस दिया करती थीं और जवानों का मनोरंजन कर उन्हें बढ़-चढ़ कर अपने युद्ध कौशल को दिखाने का हौसला दिया करती थीं। उनकी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुआ करती थी। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पार्टी के टिकट से 1966 और 1971 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था।
पद्मिनी की दो बहनें थीं: अभिनेत्री की दो बहनें ललिता और रागिनी थीं। तीनों ही भरतनाट्यम और कथकली डांसर थीं। ऐसे में इन बहनों की जोड़ी त्रावणकोर सिस्टर्स के नाम से पॉपुलर हुई थी। देव आनंद की एक फिल्म में पद्मिनी व रागिनी दोनों बहनों ने एक साथ काम किया था। तो वहीं तमिल फिल्म ‘थोथू ठोकी’ में तीनों बहनों ने यादगार अभिनय किया और सभी का दिल जीत लिया। पद्मिनी ने राजकपूर के अलावा एम0 जी रामचंद्रन, शिवाजी गणेशन, राजकुमार, प्रेम नासिर और देवानन्द जैसे मशहूर अभिनेताओं के साथ शानदार अभिनय किया।
वैजयंती माला से की जाती थी तुलना: पद्मिनी की तुलना बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में उस जमाने की टॉप एक्ट्रेस वैजयंती माला से होती थी। अभिनेत्री ने साल 1989 में फिल्म ‘मोहब्बत का पैगाम’ डायरेक्ट भी की थी और साल 1966 में फिल्म ‘काजल’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया था।
साल 2006 में दुनिया को कहा अलविदा: पद्मिनी ने अपने करियर के पीक पर पहुंच कर डॉक्टर रामचंदन से साल 1961 में अमेरिका में शादी की थी। इसके बाद वह कुछ वक्त के लिए फिल्मों से भी दूर चली गईं थीं। फिल्मों से दूर होने के बाद उन्होंने अमेरिका में एक डांस स्कूल खोला था। जो काफी पॉपुलर हुआ था। 24 सितंबर 2006 में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में आखिरी सांस ली थी।