टीवी एक्ट्रेस नीलू कोहली के पति का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक वह बाथरूम में फिसल गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक वह उनके पति की सेहत एकदम ठीक थी। वह शुक्रवार को गुरुद्वारे गए और वहां से लौटने के बाद जब वह बाथरूम गए। लेकिन वह काफी देर तक बाहर नहीं आए। जब हाउस हेल्पर ने उन्हें ढूंढा तो वह नहीं मिले, जिसके बाद उनके बाथरूम में जाकर देखा, जहां वह फर्श पर गिरे हुए मिले। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि 26 मार्च यानी रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
नीलू की हालत खराब बताई जा रही है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। उनके परिवार के लोग और करीबी दोस्त उनके घर पर मौजूद हैं। नीलू की बेटी के मुताबिक जब ये हादसा हुआ, उस वक्त नीलू घर पर मौजूद नहीं थी।
नीलू कोहली की बेटी साहिबा ने ईटाइम्स से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा,”हां,ये सच है। ये आज दोपहर में हुआ। ये सडन डेथ थी। अंतिम संस्कार अब से दो दिन बाद होगा, क्योंकि मेरा भाई मर्चेंट नेवी में है और हम उसके आने का इंतजार कर रहे हैं। मेरी मां की हालत ठीक नहीं है। घटना के वक्त वह किसी काम से बाहर गई हुई थीं।”
