हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नाया रिवेरा (Naya Rivera) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नाया रिवेरा अपने 4 साल के बच्चे के साथ लॉस एंजिल्स की लेक पीरू में बोटिंग और स्विमिंग के लिए गई थीं। इसके बाद से ही वह लापता हैं। आशंका जताई जा रही है कि उनकी डूबने की वजह से मौत हो गई है। जबकि बच्चा नाव पर अकेला पाया गया। रिवेरा की तलाश शुरू हो गई है और गोताखोर झील में खोजबीन में जुट गए हैं।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 33 वर्षीय एक्ट्रेस नाया रिवेरा (Naya Rivera) ने बुधवार की दोपहर लेके पीरू में एक नाव किराए पर ली थी और बच्चे के साथ बोटिंग के लिए गई थी। हालांकि निर्धारित समय बीतनेे के बाद भी जब वह
लौटकर नहीं आईं तब उनकी खोजबीन शुरू हुई तो नाव पर उनका 4 साल का बच्चा अकेले सोता हुआ मिला।

रिपोर्ट के मुताबिक नाया रिवेरा (Naya Rivera) ने स्विमिंग के लिए झील में छलांग लगाई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। अब आशंका जताई जा रही है कि डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई है। रिवेरा को म्यूजिकल कॉमेडी सीरीज Glee में काम के लिए काफी सराहा गया था। उन्होंने अभिनेता रायन डार्सी से साल 2014 में शादी की थी, हालांकि दोनों साल 2018 में अलग हो गए। इसके बाद से बच्चे की ज्वाइंट कस्टडी दोनों के पास थी।

इस पूरे मामले में पुलिस ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया है। इसके मुताबिक उनके पास लेक पीरू से फोन आया और बताया गया कि एक महिला ने बच्चे के साथ नाव किराए पर ली थी। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी नहीं लौटीं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। इस दौरान बच्चा नाव पर अकेला मिला, लेकिन एक्ट्रेस का पता नहीं लगा। आपको बता दें कि रिवेरा ने 2 दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बच्चे के साथ तस्वीरें शेयर की थी। जिसे काफी लोगों ने पसंद किया था।