रणबीर कपूर के साथ सेल्फी लेना हर लड़की के लिए एक सपना है। क्यूट चॉकलेट बॉय रणबीर अपनी पहली फिल्म से ही खासे पॉपुलर हो गए थे। लेकिन जिस तरह आप उनके फैन्स हैं। वो भी कुछ स्टार्स के वैसे ही फैन हैं। लेकिन बॉलीवुड में इतना नाम कमाने के बावजूद भी वो अपने पसंदीदा स्टार्स के साथ सेल्फी नहीं ले पाते। जी हां कभी ऐसा भी हुआ है जब रणबीर अपने किसी फेवरेट इंटरनेश्नल स्टार के साथ सेल्फी लेने पहुंचते हैं, लेकिन भीड़ भाड़ या किसी दूसरी वजह से उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ता है। ऐस उनके साथ त्रिबैका फिल्फ फेस्टिवल के दौरान हुआ था। जहां एक खूबसूरत एक्ट्रेस ने उन्हें गेट लॉस्ट कह दिया था।
रणबीर फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान जब उन्होंने खूबसूरत नताली पोर्टमैन को देखा तो वह उनके पीछे दौड़े वो उनसे बात करना चाहते थे। लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया। रणबीर ने बताया, मैं नताली पोर्टमैन के पीछे भागा था। वो फोन पर बात कर रही थी और रो रही थी। मैं तुरंत उनके पीछे गया और कहा ‘I love you…’ इससे पहले कि मैं कहता ‘I love you work’ वो पटलीं और कहा गेट लॉस्ट। यह सुनकर मेरा दिल टूट गया। लेकिन अगर दोबारा कभी वो मेरे सामने आईं तो मैं अब भी उनका पीछा करूंगा। बता दें कि हाल ही ए दिल है मुश्किल की शूटिंग के दौरान भी रणबीर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था। वो अमेरिकी फिल्म मेकर और एक्टर क्वेन्टिन के पीछ एक सेल्फी के लिए दौड़े थे। लेकिन उन्होंने रणबीर को इग्नोर कर दिया था।

