Actress Mumtaz Death Rumors: बॉलीवुड सेलेब की अक्सर सोशल मीडिया पर मौत की अफवाह उड़ती रहती है। इस बार ऐसी अफवाहें मशहूर अभिनेत्री मुमताज के लिए फैलाई जा रही हैं। मुमताज के निधन की खबरों को उनके परिवार वालों ने खारिज कर दिया है। वहीं मुमताज ने भी अपने मौत की अफवाह उड़ने पर अपने फैन्स से एक सवाल पूछा है। एक्ट्रेस के परिवार ने कहा कि वह पूरी तरह से ठीक हैं और सेहतमंद हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आई थीं कि मुमताज का निधन हो गया है।
एक्ट्रेस के परिवार के एक सदस्य के मुताबिक, वो (मुमताज) जिंदा हैं और पूरी तरह से ठीक हैं। साथ ही वह जानना चाहती हैं कि ऐसी झूठी खबरें क्यों फैलाई जा रही हैं। बीते साल अप्रैल में भी मुमताज के निधन की अफवाह उड़ी थी। जिसके बाद एक्ट्रेस की छोटी बेटी तान्या माधवानी ने इन्हें खारिज कर दिया था। तान्या ने अपने इंस्टा हैंडल से मुमताज संग एक वीडियो शेयर कर फैन्स को बताया था कि उनकी मां बिल्कुल स्वस्थ हैं और रोम में हैं। इसके बाद तान्या ने सोशल मीडिया पर मुमताज की कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया था।
बता दें कि मुमताज की इस वक्त 70 साल की हैं और परिवार के साथ लंदन में रहती हैं। मुमताज ने बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की है। मुमताज की बड़ी बेटी का नाम नताशा है और उन्होंने फरदीन खान से शादी की है। 60 के दशक में मुमताज बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम करती थीं और इसके बाद उन्होंने एक्टिंग शुरू की थी। 70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस मुमताज राम और श्याम, दो रास्ते, फौलाद, वीर भीमसेन, सिकंदर-ए-आजम, रुस्तम-ए-हिंद, डाकू मंगल सिंह, मेला, अपराध, नागिन और ब्रह्मचारी जैसी यादगार फिल्मों में काम कर चुकी हैं।