Malaika Arora and Arjun Kapoor Wedding, Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने ड्रेस और अदाओं के लिए सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहती हैं। इन सबके अलावा वह एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से अपने रिलेशन को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। इस वक्त अर्जुन कपूर जहां अपनी फिल्म पानीपत (Panipat Trailer) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं वहीं मलाइका अरोड़ा अपनी ड्रीम वेडिंग को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। मलाइका अरोड़ा ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपनी शादी और अर्जुन कपूर को लेकर कई सारी बातों का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने नेहा धूपिया के चैट शो ‘नो फिल्टर’ में इस बात का जिक्र किया कि वह अर्जुन कपूर से कैसे शादी करना चाहती हैं और कौन कौन उनकी शादी के वक्त उनके साथ होगा।
नेहा धूपिया के चैट शो ‘नो फिल्टर’ में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से शादी के बारे में पूछे गए सवाल पर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने कहा, ‘हमारी ड्रीम वेडिंग बीच पर होगी। इसके साथ ही मलाइका ने ये भी बताया कि यह सेरेमनी एक व्हाइट वेडिंग सेरेमनी होगी। एक्ट्रेस ने आगे कहा, मुझे हमेशा से ब्राइड्समेड्स की कॉन्सेप्ट काफी पसंद है। वो और कोई नहीं, बल्कि मेरी करीबी दोस्त, मेरी गर्ल गैंग होगी।
वहीं अर्जुन कपूर के फोटो क्लिक के बारे में बात करते हुए मलाइका ने बताया, वो सोचते हैं कि मैं उनकी काफी बेकार फोटो क्लिक करती हूं। बल्कि वो मेरी अच्छी फोटो खींचते हैं और उसके मुकाबले में मेरी क्लिक की हुई फोटो वाकई में फेल होती है। इसलिए मैं जो तस्वीरें लेती हूं उनकी तुलना नहीं कर पाती हूं।
बता दें कि बीते महीनें मलाइका और अर्जुन की शादी की खबरें आई थी। बाद में कपल ने शादी की खबरों का साफ-साफ खंडन किया था। कई बार दोनों को हॉस्पिटल के बाहर भी स्पॉट किया गया जिसको लेकर कई तरह की बातें मीडिया में आईं। हालांकि मलाइका ने अर्जुन के साथ अपने रिलेशनशिप को स्वीकार कर लिया है। दोनों की लव लाइफ को लेकर खूब खबरें बनती हैं। लेकिन दोनों के फैंस उनकी बॉन्डिंग को काफी पसंद करते हैं।