बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। बीमारी की वजह से उनका लुक पूरी तरह बदल गया है। ताजा तस्वीरों में एकबारगी उन्हें पहचानना मुश्किल होगा। अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो साझा किया है और महिमा चौधरी के ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आने की जानकारी दी है।

इस वीडियो में महिमा कैंसर के खिलाफ अपनी जंग, रूटीन और दूसरी चीजों के बारे में बताती दिख रही हैं। वहीं, अनुपम खेर अभिनेत्री को अपना हीरो बता रहे हैं।अनुपम खेर ने वीडियो के साथ लिखा कि मैंने करीब एक महीने पहले अपनी फिल्म द सिग्नेचर (The Signature) में रोल के लिए महिमा को फोन किया था, तभी पता चला कि वो कैंसर से जूझ रही हैं।

अनुपम खेर ने जो वीडियो साझा किया है उसमें महिमा चौधरी चेयर पर बैठी और खिड़की से बाहर ताकती नजर आ रही हैं। अनुपम उनसे पूछते हैं कि क्या सोच रही हैं? इस पर महिमा कहती हैं कुछ भी नहीं…बस कैमरे पर फोकस करने का प्रयास कर रही हूं।

महिमा कैंसर डाइग्नोस होने से लेकर हॉस्पिटल के सफर, अपने रूटीन और दूसरी चीजों पर बात करती दिख रही हैं। इस दौरान वो इमोशनल हो जाती हैं। अनुपम खेर ने वीडियो के साथ लिखा है कि, ‘महिमा चाहती थीं कि मैं लोगों से ये जानकारी साझा करूं। दोस्तों, कृपया उनके लिए दुआएं करें…ईश्वर से प्रार्थना करें।’

अनुपम खेर ने यह भी लिखा है कि महिमा चौधरी अब सेट पर लौट आई हैं और दोबारा उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। अगर कोई प्रोड्यूसर-डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता है तो दिल खोलकर संपर्क करे…बातचीत करे।

फैंस कर रहे प्रार्थना: महिमा चौधरी को कैंसर का पता लगने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स शॉक्ड नजर आ रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। यूजर्स, एक्ट्रेस के जल्द से जल्द ठीक होकर दोबारा सेट पर लौटने की कामना कर रहे हैं।