Lisa Ray shares no-makeup selfie:  बॉलीवुड एक्ट्रेस लीसा रे अपने बॉडी की पॉजिटीविटी पर अपने विचारों को लेकर काफी मुखर रहती हैं। उम्र बढ़ने के साथ-साथ उसमें आए बदलावों को वह सहज ही स्वीकार करती हैं तभी वह हाल में अपनी एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल लीसा रे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीरें और भी उनके पेज पर लेकिन ये तस्वीर इसलिए भी अलग है क्योंकि लीसा रे ने इस फोटो को बिना मेकअप और बिना किसी फिल्टर के शेयर किया है। यही नहीं लीसा रे ने इसके साथ एक खूबसूरत नोट भी लिखा है जो और लोगों को ऐसी हिम्मत दिखाने की ओर प्रेरित करता है। बिना मेकअप के लिसा के तस्वीर को लोग खूबसूरत बता रहे हैं।

लीसा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये मैं हूं, 47 साल की उम्र में। फ्री और बिना किसी मेकअप के। क्या हम में इतनी हिम्मत है कि हम वैसे दिख सकें जैसे हम असल में हैं? जब तक मैं युवा थी तब तक मेरे भीतर ये हिम्मत नहीं थी। हर किसी को आपका महत्व नहीं पता, लेकिन अपनी त्वचा और उससे जुड़ी कहानियों को, अपने अनुभवों को, अपने सार को जानिए और अपने योग्यता को पहचानिये और अपनी कीमत समझो महिलाएं।’

बता दें लीसा रे अपने बच्चों के साथ ही ज्यादा समय बिताती हैं। इसकी तस्दीक उनकी इंस्टग्राम प्रोफाइल करती हैं। ज्यादातर तस्वीरों में लीसा अपने बच्चों संग ही नजर आ रही हैं। लीसा रे को पहली बार पहचान नुसरत फतेह अली खान को गाने- आफरीन से मिली थी। इसके बाद साल 2001 में फिल्म कसूर से बॉलीवुड में डेब्यू किया। वहीं साल 2009 में कैंसर का पता चला था जिसके बाद लगातार इलाज के कारण 2010 में इससे पूरी तरह मुक्त हो पाई।

लीसा सरोगेसी की मदद से जुड़वां बच्चों की मां हैं। लीसा फिलहाल पूरा समय किताबों को पढ़ने और लिखने में व्यस्त हैं। हाल ही में लीसा रे का पहला संस्मरण ‘इन क्लोज टू द बोन’ (In Close To The Bone) रिलीज हुआ है। किताब में लीसा रे कैंसर को कैसे मात दें इसकी कहानी लिखी है।