अभिनेत्री लारा दत्ता ने अपने प्रशंसकों, मित्रों और फॉलोवर्स को अपने नाम के फर्जी फेसबुक अकाउंट के प्रति आगाह किया है। ट्विटर पर सक्रिय 37 वर्षीय पूर्व मिस यूनिवर्स ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट के माध्यम से लोगों को इसकी सूचना दी।

उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘मैं फेसबुक पर नहीं हूं। कृपया मेरे नाम का दावा करके भेजे गए अनुरोधों को स्वीकार ना करें। सभी फर्जी हैं।’’

अक्षय कुमार और एमी जैक्सन स्टारर ‘सिंह इज ब्लिंग’ में अनुवादक की भूमिका निभाने के लिए लारा की खूब प्रशंसा की जा रही है।

टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से विवाह करने वाली लारा की एक बेटी है सायरा। अभिनेत्री पूरे दो वर्ष के बाद पर्दे पर नजर आ रही हैं।