एक्ट्रेस लारा दत्ता अभी अपने अगले प्रोजेक्ट ‘हाईकप्स एंड हुकअप्स’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके किरदार की काफी तारीफ हो रही है। फिल्म में इंटीमेट सीन्स को लेकर लारा दत्ता ने कहा कि उन्हें ऑनस्क्रीन किसिंग और इंटीमेट सीन्स से कोई परेशानी नहीं है। दरअसल लारा से जब इसके पीछे के कारण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सब चीजें ‘टेक्निकल’ होती हैं, जब आप सेट पर शूटिंग कर रहे होते हैं। लारा ने कहा कि इंटीमेट सीन्स कोरियोग्राफ होते हैं, जैसे एक्शन सीन्स होते हैं।

लेटेस्ट प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए लारा दत्ता ने कहा, ‘बतौर एक्टर, मैं सभी पहलू को एक्सप्लोर करना चाहती हूं। लेकिन भारत में, मैं किसी की पत्नी हूं। मैं किसी की मां हूं, बेटी हूं, बहू हूं। सौभाग्य से या दुर्भाग्य से, मेरे लिए भी कुछ चीजों को लेकर कंडीशन होती हैं। यह हम में निहित है। इसलिए, निश्चित रूप से, अगर मैं इस तरह का शो करने जा रहा हूं, तो यह थोड़ी मांग वाला है, इसे करने के लिए थोड़ा सोचने की जरूरत है।’

लारा दत्ता ने कहा, ‘मैंने भी शो को करने से पहले अपने पति, पूर्व टेनिस स्टार महेश भूपति से चर्चा की थी। मेरे लिए इस पर चर्चा करनी बहुत जरूरी थी। इससे मुझे ये पता चला कि मैं इसे करने को लेकर कितनी सहज हूं और कितना तैयार हूं। चर्चा के बाद मुझे साफ हुआ कि इसका नतीजा कैसे हो सकता है। मुझे अपने सेफ्टी जोन्स और लिमिट्स के बारे में अच्छी तरह पता है। मैं लारा के रूप में इसके बारे में बहुत स्पष्ट हूं। और, मैं अपने जीवन में कभी भी विवेकपूर्ण नहीं रहा हूं।’

इंटीमेट सीन्स? किसिंग सीन्स पर बात करते हुए लारा ने कहा, ‘ये कोई पहली बार नहीं है। मैंने ऐसे सीन्स पहले भी किए हैं। मुझे पता है कि मैं ऑनस्क्रीन किसिंग करने में सहज हूं और इसमें मुझे कोई परेशानी भी नहीं है। बतौर एक्टर मुझे ये अच्छी तरह पता है कि ये सीन्स कितने टेक्नीकल होते हैं। इसलिए मैं ऐसी चीजों को लेकर ज्यादा तनाव नहीं लेती हूं। ये सीन्स कोई ऐसे नहीं होते हैं कि दो एक्टर्स को एक साथ फेंक दिया जाता है और कहा जाता है कि जल्दी से करो और देखते हैं कि क्या होता है। ये बिल्कुल समय के अनुसार होता है, पेपर्स के अनुसार।’