बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन अपकमिंग ‘फिल्म पटियाला’ अर्जुन में नजर आने वाली हैं। फिल्म में कृति के साथ पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। इसी दौरान खबर है कि एक्ट्रेस कृति सेनन लिफ्ट में फंस गई। इस बात की जानकारी खुद कृति ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी। कृति के ट्वीट करते ही फैंस कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिकियाएं दे रहे हैं। कृति ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि वह लिफ्ट में फंस गई हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि 3 जी नेटवर्क आ रहा है। जिसके बाद कृति के ट्वीट पर ट्विटर अकाउंट यूजर्स ने रिप्लाई दिया। कृति की फिल्म पटियाला अर्जुन13 सितंबर को रिली होने जा रही है। कृति अक्सर अपने रिलेशनिशप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

Ruslaan Mumtaz, actor Ruslaan Mumtaz, Ruslaan Mumtaz photos, Ruslaan Mumtaz, Balika Vadhu Actor Ruslaan Mumtaz, Ruslaan Mumtaz Nirali Mehta, Ruslaan Mumtaz wife Nirali Mehta, Nirali Mehta birthday, Nirali Mehta and Ruslaan Mumtaz in bath tub, instagram, Ruslaan Mumtaz in Thailand, Ruslaan Mumtaz COSY IN A BATHTUB with nirali, television, entertainment, jansatta

कृति ने ट्विटर पर लिखा, ”लिफ्ट में फंस गई हूं, लेकिन मेरे मोबाइल फोन का 3 जी नेटर्वक अभी भी काम कर रहा है। क्या यह मुबंई में संभव है?” इसके साथ ही कृति ने जो इमोजी का भी इस्तेमाल किया। कृति के इस ट्वीट का रिप्लाई देते हुए एक यूजर ने लिखा, बड़े बड़े देश में ऐसी छोटी- छोटी बातें होती रहती हैं। जबकि वहीं एक यूजर ने लिखा, काश मैं और आप एक दिन एक ही लिफ्ट में फंस जाएं तो मैं कम से कम अपने दिल की बात कह सकूं।

वहीं कृति ने एक दूसरा ट्वीट किया। दूसरे ट्वीट में कृति ने आयशा अहमद नाम की एक यूजर टैग करते हुए लिखा, ”मुझे बाहर निकालो, मीटिंग के लिए लेट हो रहा है।” सेजल नाम के एक ट्विटर अकाउंट यूजर ने लिखा, परेशान मत हो, मोहब्बत मैन लेने आ रहा है। तो वहीं कुछ लोगों ने एड्रेस पूछा और कहा हम लेने आ रहे हैं। कृति सेनन फिल्म ‘पटियाला अर्जुन’ में एक पत्रकार की भूमिका में नजर आने वाली हैं, वहीं दिलजीत एक छोटे शहर के लड़के के किरदार में नजर आएंगे।