एक्ट्रेस कंगना रनौत पर जावेद अख्तर ने हाल ही में मानहानि का केस दर्ज करवाया है। इसी खबर को जब शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्विटर पर ट्वीट किया तो कंगना ने उन्हें भेड़ियों का झुंड का हिस्सा कह दिया। संजय राउत ने ट्विटर पर लिखा, ‘गीतकार जावेद अख़्तर ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टेलीविज़न पर डिफेमेटरी स्टेटमेंट देने के कारण क्रिमिनल कंप्लेन दर्ज़ करवाई है। यह कंप्लेन मुंबई के अंधेरी में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज़ की गई।’

उनके इस ट्वीट से कंगना रनौत भड़क गईं और उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक थी शेरनी.. और एक भेड़ियों का झुंड।’ आपको बता दें कि गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ अपनी शिकायत में कहा कि उनके खिलाफ बिना किसी आधार के टिप्पणियां की गई और उनके मान – सम्मान को ठेस पहुंचाया गया। उन्होंने मजिस्ट्रेट को अपनी शिकायत में बताया कि कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में उनका नाम घसीटा और कंगना ने यह दावा किया कि जावेद अख्तर ने एक्टर ऋतिक रोशन के साथ अपने कथित संबंधों को लेकर कुछ न बोलने की धमकी दी।

ऋतिक रोशन से अपने कथित रिलेशनशिप पर बात करते हुए कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर बुलाया और कहा कि राकेश रोशन और उनका परिवार, बड़े लोग हैं। अगर तुम उनसे माफ़ी नहीं मांगती हो तो तुम कहीं नहीं जा सकोगी। वो तुम्हें जेल में डलवा देंगे और तुम्हारे पास खुद को नुक्सान पहुंचाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा।’

 

उन्होंने आगे बताया, ‘तुम सुसाइड तक का सोच सकती हो। ये सारी चीजें उन्होंने मेरे से कही। उन्होंने ऐसा क्यों सोचा कि अगर मैं माफी नहीं मांगती हूं तो सुसाइड कर लूंगी? वो मेरे ऊपर चिल्लाए, गुस्सा भी किया। मैं उनके घर पर बैठी हुई कांप रही थी।’ कंगना ने यह बात कई इंटरव्यू में दोहराई है।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, सूत्रों के हवाले से कहा गया है, ‘जावेद अख्तर ने कंगना को धमकी नहीं दी। अब यह मामला कोर्ट में है और जावेद अख्तर लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। अदालत के बाहर सेटलमेंट करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।’