रुस्तम एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इलियाना की इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। इस वीडियो में इलियाना डिक्रूज बिकिनी पहने पूल में स्विमिंग करती दिख रही हैं। इलियाना ने यह वीडियो अपने बर्थडे पर शूट की थी। लेकिन इसे शेयर बर्थडे के बाद आज यानि 3 तारीख को किया। बता दें कि इलियाना का बर्थडे 1 नवंबर को आता है। इलियाना आज बॉलीवुड में जाना पहचाना चेहरा बन चुकी हैं। लेकिन वह तेलुगु भाषा में भी काफी काम कर चुकी हैं। इलियाना ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। 2006 में वायवीएस चौधरी की तेलुगू फिल्म देवदासु से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
उसके बाद उन्होंने कमर्शियली सक्सेसफुल फिल्म पोक्किरी (2006), जलसा (2008) और किक में काम किया और अपने आप को तेलुगू सिनेमा की एक्ट्रेस के तौर पर पहचान दिलाई। तेलुगू के अलावा इलियाना ने कुछ तमिल फिल्मों में भी काम किया है। हाल ही हिन्दी में अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम में भी इलियाना ने अहम किरदार निभाया था।

