Gauahar Khan: हाल ही में झारखंड में तबरेज अंसारी (Tabrez Ansari) की मॉब लिंचिंग में हुई हत्या पर बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान ने काफी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने मामले में नेताओं पर सवाल खड़ा किया। गौहर उन राजनेताओं पर भड़कते हुए ट्वीट किया कि इनके पास वर्ल्ड कप में शिखर धवन की चोट पर बड़ा नुकसान बताने के लिए ट्वीट करना जरूरी है लेकिन इस मामले पर सब खामोश हैं। गौहर ने फिल्म निर्देशक ओनिर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- ‘क्या सत्ता में बैठे नेता जागेंगे? क्या रहा है? साल दर साल हालात खराब होते जा रहे हैं! अगर वह चोर भी था तो क्या यह कानून था? क्या उसका हश्र ये होना चाहिए था? शर्म करो, कुछ करने का समय आ गया है!’
गौहर ने इसके अगले हिस्से में लिखा- ‘बेशक मौजूदा विश्व कप में शिखर धवन की चोट बहुत बड़ा झटका है! ट्वीट जरूरी था! कई सारे नेताओं ने ऐसा किया! लेकिन उन लोगों की आवाज कहां है जिन्हें रोज मारा जा रहा है। आपसे प्रार्थना है कि नेता जी आपकी आवाज मायने रखती है। यह लोगों की जिंदगियां बचा सकती है। और मैच तो जीते जा ही रहे हैं! गो इंडिया, जय हिंद।’
Will the leaders in power wake up????? What is happening??? Years passing us by n the situation is getting worse ! Even if he was a theif, is this the law?? Is this what his fate should’ve been ?? #shame #timeToAct please ! Yes Shikhar Dhawans injury is indeed a great loss to the https://t.co/4OD59adJwW
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) June 24, 2019
बता दें ओनिर ने अपने ट्वीट में अमेरिका की उस रिपोर्ट का जिक्र किया था जिसमें भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ने की बात कही गई थी। उन्होंने लिखा था कि भारत अमेरिका की भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले की रिपोर्ट को विफल करने में व्यस्त है जबकि एक शर्मनाक घटना हो जाती है। लज्जाजनक। झारखंड में चोरी के शक में मुस्लिम शख्स की पिटाई, जय श्री राम पर मजबूर, चोटों का शिकार हुआ।
The government is busy rubbishing the US report on Increasing atrocities against minorities while The shameful act goes UNCHECKED. Shameful . HORRIFIC
Jharkhand: Muslim man beaten up on suspicion of theft forced tochant Jai Shree Ram, succumbs to injuries https://t.co/CrN2sasGVP— iamOnir (@IamOnir) June 23, 2019
मालूम हो कि झारखंड में तबरेज को चोरी के आरोप में खंभे से बांधकर इतना पिटा गया कि उसकी मौत हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में पीटने वाले जय श्री राम के नारे भी लगा रहे थे। वहां मौजूद भीड़ इसका तमाशा देख रही थी। सरकार और कानूव की इस विफलता पर गौहर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। गौहर अक्सर सामाजिक स्तर पर महिलओं और लोगों के साथ हो रही हिंसा और भेदभाव पर अपने विचार बेबाकी से रखती रहती हैं। वह ऐसा कर ट्रोल के निशाने पर आ जाती हैं।