अभिनेत्री दिशा पटानी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं। दिशा पटानी अपने पालतू कुत्ते के नाम को लेकर ट्रोल हो गई हैं। दरअसल दिशा पटानी पेट लवर हैं और हाल ही में उन्होंने एक कुत्ता अपने घर लाया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने कुत्ते की तस्वीर डालते हुए लिखा ‘वेलकम Goku’। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के कुत्ते का नाम Goku पढ़कर पहले तो कई लोग थोड़ा हैरान हुए और फिर बाद में यहां कई लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। दरअसल गोकू, ड्रैगन बॉल सीरिज का मुख्य पात्र है जो बेहद लोकप्रिय है। शायद इसी के आधार पर दिशा ने अपने डॉग का नाम गोकू रखा है, लेकिन लोगों का कहना है कि उन्होंने गोकू की बेइज्जती कर दी है।
एक यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा कि ‘क्या आप यह डॉग गोकुलधाम सोसायटी से लाई हैं जो नाम गोकू रखा है।’ अमन माशी नाम के एक यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री से अनुरोध किया कि ‘कृप्या कर अपने कुत्ते का नाम बदल लें। हम सभी गोकू को पसंद करते हैं और उसके फैन हैं।’ राहुल यादव ने तो अभिनेत्री को यह सलाह दे दी कि ‘आप स्ट्रीट डॉग्स को गोद लेने की कोशिश करें महंगे कुत्तों पर पैसे बर्बाद ना करें।’ एक यूजर ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘यह अनादर की तरह है। हम सभी के लिए गोकू सिर्फ एक कैरेक्टर नहीं बल्कि प्रेरणा स्त्रोत है। कुत्ता वाकई बहुत प्यारा है लेकिन आप गोकू की बेइज्जती कर रही हैं। गोकू सिर्फ नाम नहीं है यह हमारी भावना है।’
बहरहाल आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब दिशा पटानी सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई हैं। इससे पहले अभिनेत्री ने सितंबर के महीने में रेड बिकिनी में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर को लेकर भी फैन्स ने उनहें जमकर ट्रोल किया था।
