बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और माधुरी दीक्षित ने अभी तक एक साथ बड़े परदे पर साथ नजर नहीं आईं, लेकिन हाल ही में इंडिया टुडे के दिए एक इंटरव्यू में दीपिका और माधुरी एक साथ नजर आईं। इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने पिता प्रकाश पादुकोण से जुड़ी एक बेहद चौंकाने वाली बात शेयर की। अभिनेत्री दीपिका ने बताया कि पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और पिता प्रकाश पादुकोण माधुरी दीक्षित के बहुत बड़े फैन हैं। जब माधुरी दीक्षित ने शादी की तारीख की घोषणा की तो पापा का दिल टूट गया था और पापा ने खुद को बॉथरुम में बंद कर लिया था। दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। दीपिका पादुकोण मुंबई के एक होटल में फिल्म का जश्न मनाते हुए भी नजर आ चुकी हैं। फिल्म में दीपिका के अभिनय से खुश होकर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक लेटर भेजा था। लेटर की फोटो खुद दीपिका ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

Deepika Padukone, actress Deepika Padukone, Deepika Padukone photos, Deepika Padukone, Padmaavat, Deepika Padukone Photoshoot, Deepika Padukone, Sabyasachi, Sabyasachi Mukherjee, Deepika Padukone latest photoshoot, Deepika Padukone, entertainment, jansatta

हाल ही में दीपिका पादुकोण और माधुरी दीक्षित इंडिया टुडे मैगजीन के इंटरव्यू का हिस्सा बनीं थी। इंटरव्यू के दौरान दीपिका और माधुरी ने कई मजेदार बातें शेयर कीं। दीपिका ने बताया, ”प्रकाश पादुकोण माधुरी दीक्षित के फैन हैं। जब माधुरी दीक्षित की शादी की घोषणा हुई तो पापा टूट गए थे और उन्होंने खुद को बॉथरुम में बंदकर लिया था।” दीपिका की बात सुनकर माधुरी दीक्षित सरप्राइज हो गईं।

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को पसंद करने की बात इससे पहले कई बॉलीवुड सितारे भी कह चुके हैं। अभिनेता रणबीर कपूर ने कुछ समय पहले कहा था कि माधुरी दीक्षित पर उनका क्रश था। रणबीर कपूर फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के गाने ‘घाघरा’ में एक साथ ठुमके भी लगा चुके हैं। दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है और फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के अभिनय की तारीफ हो रही है। फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने भी जबरदस्त एक्टिंग की है।