बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से राज करने वालीं अरुणा ईरानी लगभग 6 दशकों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने ‘बेटा’, ‘फर्ज’, ‘रॉकी’, ‘बॉबी’ और ‘लव स्टोरी’ जैसी फिल्मों में काम कर लोकप्रियता हासिल की। एक्ट्रेस ने तकरीबन 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने पर्दे पर हर तरह के किरदार निभाए हैं। वे अपने दमदार अभिनय से किरदारो में जान डाल देती थीं। अरुणा ईरानी ने कई अमिताभ बच्चन, राज कपूर और महमूद जैसे कई दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रिन शेयर की। लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें काम मिलना बंद हो गया।
दरअसल अरुणा ईरानी के महमूद संग अफेयर की खबरों का उनकी जिंदगी पर बुरा असर पड़ा था। इसके अलावा भी एक्ट्रेस का नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ा। वहीं अब सालों बाद इन अफवाहों पर अरुणा ईरानी ने चुप्पी तोड़ी है और नाराजगी भी जताई है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे करियर के शुरूआत में उन्हें काम नहीं मिल रहा था फिर महमूद ने उनकी मदद की थी।
महमूद मेरे लिए भगवान के दूत थे
अरुणा ईरानी ने हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब मैं स्ट्रगल कर रही थी और काम की तलाश में थी तो कोई भी डायरेक्टर मेरे साथ काम करने के लिए तैयार नहीं था। फिर मेरी मुलाकात महमूद से हुई। उन्होंने मुझे काम दिया। सिर्फ महमूद की वजह से मैं एक बेहतरीन लाइफस्टाइल पा सकी। महमूद मेरी जिंदगी में भगवान द्वारा भेजे गए देवदूत थे।
अफेयर की खबरों पर क्या बोलीं एक्ट्रेस
अरुणा ने कहा कि “मैंने और महमूद ने साथ में कई सारी फिल्में की थीं। उन्होंने मुझे कॉमेडी करना सिखाया है। मैं उनको अपना गुरु मानती थी। हम बहुत अच्छे दोस्त थे। उस समय मुमताज हीरोइन बन गईं और शुभा खोटे ने शादी कर ली थी। मेकर्स ने उनके अपोजिट काम करने के लिए लड़कियों को बुलाया और उन्होंने मुझे चुना। आमतौर पर कॉमेडी में सही तालमेल बिठाने में समय लगता है लेकिन मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा, उन्होंने मुझे टाइमिंग सिखाई। मैं अपने करियर की पीक पर थी। मेरी दो फिल्में कारवां और बॉम्बे टू गोवा सिनेमाघरों में चल रही थीं। दोनों के लिए ही मुझे खूब तारीफ मिल रही थी। लेकिन इन फिल्मों के बाद मुझे काम मिलना बंद हो गया। क्योंकि एक अफवाह फैल गई थी कि मैंने महमूद से शादी कर ली है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। हम भी मूर्ख थे कि हमें मीडिया को बुलाना चाहिए था और ये क्लियर करना चाहिए था, लेकिन कुछ और नहीं था और उस अफवाह के कारण हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मेरा ट्रैक बदल गया।”
इसलिए छुपाई थी शादी
एक्ट्रेस ने वहीं अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि “मैं और महमूद दोस्त से कही अधिक ज्यादा थे। यह जानते हुए भी कि वह शादीशुदा थे, मैं उन्हें पसंद करने लगी थी। वह शादीशुदा थे इसलिए हमारा रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। फिर सालों बाद मैंने कुकू कोहली से शादी कर ली और मैंने अपनी शादी सिर्फ इसलिए छुपाई क्योंकि कुकू पहले से शादीशुदा थे और हम अपने रिश्ते से किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहते थे।”