द कपिल शर्मा शो (The kapil sharma show) में जज की भूमिका में नजर आने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। इन दिनों देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर अर्चना भी अपने घर में समय बिता रही हैं। इस दौरान अर्चना फैंस के साथ बातचीत करने के लिए कई बार इंस्टाग्राम लाइव पर आ चुकी हैं। लेकिन इस बार के लाइव सेशन के दौरान अर्चना के साथ कुछ ऐसा होता है कि वो भावुक हो जाती हैं और रोने लगती हैं।

दरअसल इंस्टाग्राम लाइव के दौरान अर्चना फैंस के मैसेज पढ़ रही होती हैं। इस दौरान एक यूजर ने अर्चना की उम्र पर तंज कसते हुए लिखा, ‘आप की गर्दन पर झुर्रियां नजर आ रही हैं।’ यूजर का कमेंट पढ़ते हुए अर्चना ने उसे जवाब देते हुए कहा, ‘हां मेरे झुर्रियां हैं तो फिर अब मैं क्या करूं इसका। मेरे बच्चे मुझे बेहद पसंद करते हैं। मेरे पति मुझसे बेहद प्यार करते हैं। मैं काफी खुश हूं।’

अर्चना ने आगे कहा, ‘कुछ लोग मेरे पेज पर आकर मुझे बूढ़ी बोलते हैं। मैं इन लोगों से बूढ़ी का मतलब पूछना चाहती हूं। अगर बूढ़ी से इनका मतलब उम्र से है तो फिर हां मेरी उम्र काफी है। लेकिन जब आप लोग बूढ़ी बोलते हैं तो फिर ये शब्द ठीक नही है। अगर आप इस शब्द का इस्तेमाल गाली के तौर पर करते हैं तो ये निश्चित ही गलत बात है। कोई जब मुझे बूढ़ी बोलता है तो फिर मुझे इससे कोई फर्क नही पड़ता क्योंकि मुझे मेरी उम्र का पता है।’

कुछ देर बाद अर्चना अपने इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर पाती हैं और उनके आंसू छलक जाते हैं। भावुक मन से अर्चना कहती हैं, ‘मुझे किसी के कमेंट से कोई दिक्कत नही लेकिन जिस इंटेशन के साथ लोग ऐसा करते हैं वो गलत है। मैं आप सभी लोगों से विनती करती हूं कि यहां पर कुछ भी नकारात्मक चीजें न डालें।’