बॉलीवुड सितारे हमेशा ही देश से जुड़े मामलों पर अपनी राय मुखर रूप से रखते दिखाई देते हैं, लेकिन जब मामला आतंकवाद से जुड़ा हो तो सभी को सोच-समझकर अपनी बात कहनी चाहिये। लेकिन कई सिलेब्स इन बातों का बिना ध्यान रखे एक नई कांट्रोवर्सी को जन्म दे देते हैं, ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां और जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान ने किया है। दरअसल, बर्खास्त डीएसपी देविंदर सिंह की गिरफ्तारी के बाद आतंकी अफजल गुरू से जुड़ा मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस पर सोनी राजदान ने ट्वीट कर के अफजल गुरू की फांसी पर ही सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि अफजल गुरू को बलि का बकरा क्यों बनाया, इसकी ठोस जांच होनी चाहिए और इसलिये डेथ पेनेल्टी को हल्के में नहीं लेना चाहिये।

उनके इस ट्वीट के बाद काफी घमासान मच गया, जिसके बाद सोनी राजदान ने सफाई में एक और ट्वीट किया उन्होंने लिखा कोई भी अफजल को निर्दोष नहीं बता रहा है लेकिन जो उसे प्रताड़ना दी गई और देविंदर सिंह पर लगे आरोपों को गंभीरता से क्यों नहीं लिया गया इस मामले की ठोस जांच होनी चाहिए। उनके इन ट्वीट्स को देख कर यूजर्स भड़क गए और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं इतना ही नहीं लोगों ने उनसे देश से माफी मांगने तक के लिये बोल दिया है।

दरअसल, देविंदर सिंह की गिरफ्तारी के बाद अफजल के मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया है। अफजल की पत्नी तबस्‍सुम के मुताबिक उन्‍होंने अपने सोने के जेवरों को बेचकर एक लाख रुपये देव‍िंदर सिंह को अफजल की रिहाई के बदले में दिए थे। इतना ही नहीं खबर तो ये भी है कि अफलज गुरु को पुलिसवालों ने ना सिर्फ टार्चर किया था, बल्कि उससे पैसे भी वसूले थे।

बता दें कि अफजल गुरू कश्मीर के बारामुल्लाह का रहने वाला एक आतंकवादी था। अफजल को साल 2001 के संसद हमले का मास्टरमाइंड भी कहा जाता है। देश की सर्वोच्च न्यायालय ने अफजल को संसद हमले का दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उसकी तरफ से राष्ट्रपति से माफी की गुहार लगाई गई थी। लेकिन राष्ट्रपति ने उसकी इस पेटिशन को खारिज कर दिया था, इसके बाद 9 फरवरी 2013 में फांसी दी गई थी।