कम उम्र में सक्सेस का बड़ा मुकाम देखने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कहा है कि वो एक बजट महिला हैं और अपने खर्चों पर लगाम रखती हैं। उन्होंने कहा वो अपने टीनएज के दिनों से ही कम खर्चा करती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि वो हमेशा फिजूल खर्चे से बचती हैं, इसके अलावा आलिया का कहना है कि उनके चार्टेड अकाउंटेंट भी उनसे इस बात को पूछते हैं कि वो इतना कम व संयमित खर्चा क्यों करती हैं। हालांकि इस दौरान आलिया भट्ट ने बैग्स के लिए अपने प्यार को जाहिर किया।

दरअसल हाल ही में आलिया भट्ट ने ई-टाइम्स की मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में एक मैच्यूर महिला के रूप में बात करते हुए अपने फ्यूचर प्लांस के बारे में बताया। आलिया ने यह भी कहा कि वो फाइनेंस के मामलों को नहीं समझती हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने इस विषय को समझने की कोशिश की है और वो म्यूचुअल फंड, बॉन्ड और एफडी में निवेश करती है। उन्होंने कहा,मैं अभी भी निवेश को नहीं समझ पा रही हूं, लेकिन बीते कुछ सालों से मैं फाइनेंस के बारे में जानकारी ले रही हूं और इसे बेहतर ढंग से जानने की कोशिश कर रही हूं।

इसके अलावा आलिया ने बताया मुंबई के जूहु में मेरा एक घर है जो मेरी पहली संपत्ति है जिसे मैंने खरीदा है। मैं एफडी और बॉन्ड में निवेश कर रही हूं। मुझे बताया गया है कि म्यूचुअल फंड अच्छे हैं इसलिए मैनें इनमें इनवेस्ट करना शुरू किया है। वहीं अपने बचपन की याद को शेयर करते हुए आलिया ने कहा कि अपने पैसों से जो पहली चीज खरीदी थी वो एक लुई वुइटन बैग था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्हें जिम के आउटफिट्स खरीदना काफी पसंद हैं।

बता दें आलिया की इच्छा है कि उनके पास एक प्राइवेट जेट हो और पहाड़ों में एक घर हो और उन्होंने कहा कि मैं इसे लाइफ में पूरा करूंगी। इसके अलावा आलिया ने कहा मेरा लंदन में एक घर खरीदने का सपना था, जिसे मैंने साल 2018 में पूरा किया। उनका घर लंदन के कॉवेंट गार्डन में है और उन्होंने बताया कि मेरी बहन वहां रहती है।