बच्चन परिवार की बहू और अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय की तस्वीरें और वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनेत्री रानी मुखर्जी को गले लगाती नजर आ रही हैं। दरअसल बीते सोमवार को ऐश्वर्या राय अभिनेत्री करीना कपूर की दादी कृष्णा राज की अंतिम यात्रा में शामिल हुई थीं। इस दौरान ऐश्वर्या राय की मां वृंदा राय भी उनके साथ थीं। कृष्णा राज की अंतिम यात्रा के दौरान बॉलीवुड की कई दिग्गज सेलेब्स पहुंचे थे।

इस बीच रानी मुखर्जी भी ऐश्वर्या राय के बिल्कुल पास खड़ी थीं। तब ही ऐश्वर्या राय ने रानी मुखर्जी को गले लगा लिया। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन वहां मौजूद कुछ लोगों से बातचीत कर रही होती हैं और फिर फ्यूनरल से निकलते वक्त वो एक-एक कर सभी को गले लगाती हैं। अंतिम में रानी मुखर्जी को भी वो गले लगाती हैं।

देखें वीडियो:

दरअसल इस वीडियो पर इतनी चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि साल 2005 में जब अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘बंटी और बबली’ रिलीज हुई थी तो उस वक्त इन दोनों के बीच अफेयर की चर्चा जोरों पर थी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं इतना ही नहीं इन दोनों की शादी की अफवाह तक उड़ी थी।

लेकिन साल 2007 में अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय से शादी कर ली। कहा जाता है कि इस शादी में रानी मुखर्जी को आमंत्रण तक नहीं दिया गया था। इतना ही नहीं फिल्मी गलियारे में चर्चा इस बात की भी खूब रही है कि ऐश्वर्या राय रानी मुखर्जी को पिछले कई मौकों पर अवॉयड करती आई हैं।