बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना नया वीडियो शेयर किया है। अदा शर्मा का यह नया वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यह वीडियो काफी फनी है। वीडियो में नजर आ रहा है कि अदा शर्मा बंदर का मुखौटा पहनकर डांस कर रही है। हालांकि वीडियो के शुरू में मुखौटा नजर आने से किसी को पता नहीं चल पाता कि यह अभिनेत्री अदा शर्मा ही हैं। वीडियो में नजर आता है कि बंदर का मुखौटा पहनकर अदा शर्मा प्रभुदेवा के सुपरहिट गाने ‘मुकाबला’ पर बेहतरीन डांस स्टेप्स दिखा रही है। लेकिन गाना रुकते ही वो अपने चेहरे से मुखौटा हटाती हैं और हंसती हुई वहां से चली जाती हैं।
अदा शर्मा ने अपना यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा कि ‘मेरी ऊंगलियां ठीक हो रही हैं आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी शुभकामनाएं जल्दी ठीक होने में मेरी मदद कर रही हैं। यहां लंदन में किसी बहुत खास ने मुझे यह बंदर का मुखौटा तोहफे में दिया है। मेरी ऊंगलियों में दर्द हो रहा था इसलिए मैंने सोचा की इस दर्द को भूलने के लिए डांस करती हूं और यह काम कर गया है।’
बता दें कि अदा शर्मा ने 2008 में ‘1920’ से डेब्यू किया था। अदा ने ‘हम हैं राही कार के’ और ‘हंसी तो फंसी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। अदा शर्मा जल्दी ही फिल्म ‘चार्ली चैप्लिन 2’ और ‘कमांडो 3’ में भी नजर आने वाली हैं।