बॉलीवुड की ‘रॉकस्टार’ गर्ल नरगिस फाकरी काफी लंबे समय के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया पर भड़कती नज़र आईं। फाकरी ने कहा कि उनकी पर्सनल लाइफ पर्सनल ही रहने दें। फाकरी की मानें तो फिल्मी हस्तियां भी गोपनीयता या निजता की हकदार होती हैं।

नरगिस फाकरी ने बॉलीवुड में कदम फिल्म ‘रॉकस्टार’ से रखा था। फाकरी का नाम सबसे पहले रणबीर कपूर फिर उदय चोपड़ा और अब वरूण धवन से जोड़ा जा रहा है। फाकरी मीडिया की इन झूठी ख़बरों से तंग आ चुकी हैं इसलिए उन्होंने मीडिया से खुलकर बात की और एक अभिनेता की पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रहने देने की अपील की।

nargis-saree

नरगिस ने कहा कि फिल्मी सितारों को भी गोपनीयता अच्छी लगती है क्योंकि वह भी बाकी व्यक्तियों की तरह आम इंसान हैं, उनकी भी स्वयं की जिंदगी है और किसी के साथ भी नाम जोड़े जाने और झूठी अफवाहें फैलाने से फिल्मी सितारों को भी परेशानी होती है।