बिश्नोई समाज का नाम सुनते ही हमारे जेहन में या तो काले हिरण का ख्याल आता है या फिर लॉरेन्स बिश्नोई का। इन दिनों लॉरेन्स बिश्नोई एक बार फिर से चर्चा में है, क्योंकि बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली है। बिश्नोई गैंग कई बार सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है। बिश्नोई गैंग सलमान खान से इस वजह से नाराज है क्योंकि सलमान खान पर जोधपुर में काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। बिश्नोई गैंग ने कई बार कहा है कि सलमान खान को माफी मांग लेनी चाहिए तो हम उन्हें माफ कर देंगे, वरना जो उन्होंने हमारे काले हिरणों के साथ किया है उसके लिए हम उन्हें माफ नहीं करेंगे। अब बिश्नोई समाज पर विवेक ओबरॉय का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में बिश्नोई समाज की तारीफ करते हुए विवेक ओबरॉय कहते हैं, ”आप बिश्नोई समाज के बारे में गूगल करके देखिए, दुनिया में आपको ऐसा दृश्य नहीं मिलेगा, क्योंकि हर घर में, मेरे घर में भी… हम गाय का दूध निकालते हैं और बच्चों को पिलाते हैं। दुनिया में एक ही समाज है बिश्नोई समाज, जहां पर अगर हिरण मर जाए तो उसके बच्चे को बिश्नोई हमारी माताएं अपने छाती से लगाकर अपने बच्चे की तरह उन्हें दूध पिलाती हैं। ये दुनिया में आपको कहीं और नहीं मिलेगा।”
क्या सच में हिरण के बच्चे को ब्रेस्टफीड कराती हैं यहां की औरतें?
बिश्नोई समाज के लोग प्रकृति से बहुत प्रेम करते हैं, जीव-जंतुओं को ये अपना मनाते हैं। बिश्नोई समाज के लोग हिरण को भगवाण कृष्ण का अवतार मानते हैं। यहां के लोग जीव-जंतुओं के लिए अपनी जान तक दे देते हैं। यहां पर हिरण, मोर और काले तीत मिलते हैं। न्यूज तक से बात करते हुए बिश्नोई समाज की औरतों और कई बुजुर्गों ने बताया कि वो लोग 29 नियमों का पालन करते हैं, जिनमें से जानवरों को प्रेम करना, पेड़ पौधों की रक्षा करना। उन्होंने यह भी कहा कि यहां की औरतें हिरण के बच्चों को दूध भी पिलाती हैं उसे अपने बच्चे की तरह पालती हैं।
आपको बता दें अमृता देवी बिश्नोई के नेतृत्व में बिश्नोई समाज ने जोधपुर के खेजड़ली गांव में पेड़ों के लिए अपनी जान दे दी थी। सलमान खान पर जब काले हिरण को मारने का आरोप लगा तो बिश्नोई समाज की महिलाओं और पुरुषों ने खूब नाराजगी जाहिर की थी।