Vivek Oberoi: एक्टर विवेक ओबरॉय इस समय अपनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। यह बायोपिक फिल्म बनने के शुरुआत से ही विवादो में रही है। फिलहाल इस फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी गई है। मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। लोकसभा चुनाव के वक्त इसके रिलीज करने को लेकर विवेक की बहुत आलोचनाएं भी होती रही। हालांकि विवेक फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं रख रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने एक इंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए साक्षात्कार में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के बारे में कुछ ऐसा कह दिया कि सलमान से उनके मनमुटाव का पुराना चैप्टर फिर से खुल गया है।
16 साल पुरानी बात को लेकर एक्टर से साक्षात्कार के दौरान पूछा गया था, ‘अगर सलमान खान को सच बोलने की दवा दे दी जाए तो वह उनसे क्या पूछेंगे?’ इस पर विवेक ने कहा, ‘वह सलमान से पूछेंगे कि वह माफ करने में विश्वास रखते हैं।’ दरअसल फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ करने के दौरान सलमान और ऐश्वर्या के बीच काफी नजदीकियां बढ़ गई थी। कुछ आपसी बात के बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। इसके बाद ऐश्वर्या की दोस्ती विवेक ओबरॉय से हो गई। 2003 में एक दिन विवेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सलमान खान पर कई आरोप लगा दिए। विवेक ने कहा था कि, ‘एक रात सलमान नशे में उन्हें एक के बाद एक 23 कॉल किए थे।’
बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से ही विवेक और सलमान के बीच काफी कोल्डवार हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ये सब ऐश्वर्या राय के कारण हो रहा था। इसके बाद से ही विवेक के करियर का ग्राफ गिरता गया। हालांकि उन्होंने उस बात को लेकर सलमान से कई बार माफी भी मांग चुके हैं। लेकिन शायद सलमान खान की तरफ से माफी नहीं मिली है इसलिए विवेक ने यह बात पूछी है।