साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इस समय अपनी आगामी फिल्म लाइगर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में अनन्या पांडे भी लीड रोल में नजर आएंगी। एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की विवादित फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद फिल्म फ्लॉट साबित हुई।
अब ट्विटर पर अचानक ही अभिनेता विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ का बायकॉट शुरू हो गया है। कई लोगों ने फिल्म का बहिष्कार करण जौहर की वजह से किया तो कुछ लोग विजय देवरकोंडा के उस बयान से नाराज हो गए, जिसमें उन्होंने ‘लाल सिंह चड्ढा’और आमिर खान के सपोर्ट में बात की थी।
करण जौहर सर से बेहतर कोई विकल्प नहीं
विजयवाड़ा में एक ईवेंट के दौरान विजय ने कहा कि उन्होंने करण जौहर, चार्ममे कौर, पुरी जगन्नाथ और फिल्म की टीम के अन्य लोगों के साथ कोरोना महामारी के बीच फिल्म को पूरा करने के लिए तीन साल तक कड़ी मेहनत की है। तीन साल पहले, 2019 में हमने इस फिल्म की शुरुआत की थी। उस समय, यह ‘बायकॉट बॉलीवुड’ नहीं था। यह सब लॉकडाउन में शुरू हुआ और हम उस समय तक शूटिंग शेड्यूल में आ चुके थे। उस समय, हमें लगा कि हमारी फिल्म को पूरे भारत में ले जाने के लिए करण जौहर सर से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। जब हमने उनसे फिल्म को हिंदी में रिलीज करने का अनुरोध किया, तो उन्होंने इसे गर्मजोशी से लिया और अब हमें नॉर्थ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
क्या हमें अपनी फिल्में रिलीज नहीं करनी चाहिए?
फिल्म लाइगर में एक बॉक्सर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म बायकॉट को लेकर कहा कि मुझे नहीं पता कि उनका मुद्दा क्या है और वो क्या चाहते हैं। हम अपनी तरफ से सही हैं। मेरा जन्म हैदराबाद में हुआ था। चार्मे का जन्म पंजाब में हुआ था। पुरी सर का जन्म नरसीपट्टनम में हुआ था। क्या हमें काम नहीं करना चाहिए? हमने इस सिनेमा को बनाने के लिए तीन साल तक कड़ी मेहनत की है। क्या हमें अपनी फिल्में रिलीज नहीं करनी चाहिए? क्या हमें घरों में बैठना चाहिए? दर्शकों का हम पर जो प्यार बरस रहा है, वह आप सब देख रहे हैं। मैं उन दर्शकों के लिए फिल्में कर रहा हूं। मुझे उन दर्शकों की जरूरत है। जब तक हमारे पास ये लोग हैं, तब तक किसी बात की चिंता नहीं है।
मुझे कोई डर नहीं है
उन्होंने आगे कहा कि जब हम धर्म के अनुसार रहते हैं तो हमें दूसरों की फिक्र करने की जरूरत नहीं है। हम वापस में लड़ेंगे। मुझे कोई डर नहीं है और मैं जानता हूं कि पूरी ईमानदारी से हमने इसे किया है। हम सब इसी देश से हैं और हम जानते हैं कि हम अपने लोगों और देश के लिए कितना कुछ करते हैं। हम उस बैच से नहीं हैं जो कंप्यूटर के सामने बैठकर ट्वीट करता है। अगर कुछ होता है तो हम सबसे पहले कदम बढ़ाते हैं।