Coolie No. 1 के रीमेक में बिजी वरुण धवन को लेकर एक और खबर फिल्मी दुनिया में चल रही है। बताया जा रहा है कि वरुण धवन ने अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल के साथ सगाई कर ली है। हालांकि इस खबर की पुष्टि इस जोड़े में से किसी ने नहीं की है लेकिन बताया जा रहा है कि एक बिल्कुल निजी पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान दोनों की इंगेजमेंट हो चुकी है। अब ये खबर सही है या नहीं इसकी पुष्टि हम नहीं कर रहे लेकिन वरुण और नताशा की सगाई की हर ओर चर्चा जरूर है।
फिल्म बदलापुर, बद्रीनाथ की दुल्हनियां, सुई धागा जैसी जबरदस्त फिल्में देने वाले वरुण धवन अपने लव लाइफ को लेकर ज्यादा मुखर नहीं रहे हैं लेकिन कई मौकों पर वह अपने रिलेशनशिप के बारे में बताने से भी नहीं हिचके हैं। इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक वरुण अपनी दोस्त नताशा से साल 2018 में ही सगाई कर चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह एक रिंग्स एक्सचेंज सेरेमनी थी जिसे बेहद प्राइवेट रखा गया था। इस मौके पर सिर्फ परिवार के ही लोग ही मौजूद थे।
बता दें कि मीडिया में आ रही इस खबर के पहले कई और मीडिया रिपोर्ट्स इस बात का भी दावा कर रहे थे कि वरुण और नताशा इस साल के आखिर में शादी कर सकते हैं। इसके साथ ही चर्चा यह भी थी कि वरुण और नताशा की शादी काफी भव्य तरीके से होगी जिसके लिए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के वेडिंग प्लानर को चुना गया है। अब मीडिया रिपोर्ट्स एक नए दावे के साथ मौजूद हैं। अब कहा जा रहा है कि वरुण धवन और नताशा की शादी अगले साल यानी 2020 तक टाल दी गई है। हाल में शादी की खबरों पर वरुण धवन ने कहा था कि वह शादी जरूर करेंगे लेकिन इस साल नहीं करेंगे। वरुण ने कहा था, ‘मैं कई फिल्में कर रहा हूं। मुझे इसके लिए सही समय तलाशने की जरूरत है।

