Varun Dhawan: एक्टर वरुण धवन अपनी हालिया फिल्म ‘कलंक’ के फ्लॉप होने को लेकर पहली बार खुलकर बोला है। वरुण ने कलंक के फ्लॉप होने पर मीडिया से बातचीत में कहा- ‘हां मैं प्रभावित हुआ हूं। फिल्म को लोगों ने पसंद नहीं किया इसका मतलब साफ है कि फिल्म चलने लायक थी भी नहीं। मैं इस असफलता से निराश हुआ, लेकिन मैंने अनुभव भी लिया।’ फिल्म के फ्लॉप होने पर अफसोस जताते हुए वरुण ने आगे कहा कि, ‘फिल्म को जनता ने पसंद नहीं किया, और ये चलने लायक थी ही नहीं। बात सीधी है कि अगर फिल्म जनता को पसंद आती तो इसे चलना चाहिए। यह मेरे लिए एक सीख है। कई बार कुछ चीजें ठीक काम नहीं करती हैं और नतीजा ये होता है कि सब कुछ गलत हो जाता है।’
कलंक वरुण के फिल्मी करियर की पहली फ्लॉप फिल्म थी। इससे पहले उन्होंने लगातार 11 हिट फिल्में दी हैं। वहीं अपनी आने वाली फिल्मों पर बात करते हुए वरुण ने कहा कि मुझे खुशी है कि इससे मुझे फर्क पड़ता है। अब मैं एक अच्छे स्पेस में हूं। मैं अपनी अगली फिल्म स्ट्रीट डांसर को लेकर काफी उत्साहित हूं और कुली नंबर 1 का भी इंतजार है। बता दें अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 80 करोड़ किसी तरह कमा पाई। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। वरुण धवन के आलावा इस फिल्म में आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा ने भी काम किया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रेमो डिसूजा की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में वरुण धवन के साथ श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही दिखेंगी। यह फिल्म 24 जनवरी 2020 को थिएटर में आएगी। वहीं साल 2020 करण जौहर की फिल्म ‘रणभूमि’ में भी नजर आएंगे जो दिपावली पर रिलीज होगी। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन शशांत खेतान करेंगे। इसके साथ ही पापा डेविड धवन की फिल्म ‘कुली नंबर वन’ के रीमेक में भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 1 मई 2020 को रिलीज होगी।

