अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपने एक्शन और स्टंट को लेकर फिल्म उद्योग में बेहद ही कम समय में ‘एक्शन हीरो’ का खिताब हासिल कर लिया है। टाइगर के स्टंट देखकर हर कोई उनसे प्रेरणा लेता है। हाल ही में अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ दस फिट ऊंची छलांग लगाकर बैट को अपने पैर से गिराते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अभिनेता के इस स्टंट को देखकर प्रशंसक उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। टाइगर श्रॉफ ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन भी काफी मजेदार लिखा है। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा कि 10 फीट, मुझे लगता है कि अब छत को ऊंचा करवाने का वक्त आ गया है। टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दीपिका पादुकोण को
मिला विशेष अवॉर्ड

दीपिका पादुकोण केवल भारत के बड़े नामों में से एक नहीं है, बल्कि दुनिया भर में बहुत प्रसिद्ध है। उन्होंने पहले भी कई बार भारत को विश्व स्तर पर चमकाया है और गर्व महसूस करवाया है। हाल ही में, दीपिका पादुकोण को एथेंस इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर एक कैंपेन में दिखाया गया है, जिसमें उन्हें ‘द आॅथेंटिक स्माइल्स आॅफ पीपुल आॅफ द वर्ल्ड’ में फीचर किया गया है। दीपिका पादुकोण, जिन्होंने फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय और कौशल का प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया है। अकसर सुंदर मुस्कान के लिए दीपिका पादुकोण तारीफ की जाती है। आॅथेंटिक स्माइल्स कैंपेन को उस समय दिखाया गया, जब एथेंस इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक ब्रेक के बाद मेहमानों का स्वागत करना शुरू किया जो कोरोना के कारण रुके हुए थे। यह यात्रियों को एक वार्म वेलकम देने के लिए था।