Taapsee Pannu: तमाम आर्ट फिल्मों से दर्शकों के दिल में जगह बना चुकीं तापसी पन्नू बहुत जल्द पश्चिमी यूपी की शूटर दादी पर आधारित मूवी में नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘सांड की आंख’ को लेकर भी काफी चर्चा पहले से ही होने लगी है। इस मूवी के लुक के लिए भी तापसी ने काफी मेहनत की है। तापसी पन्नू ने मूवी ‘सांड की आंख’ के सेट से अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसमें से एक में वह भैंस के साथ खेलती दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए तापसी ने मजेदार कैप्शन लिखा है। तापसी ने लिखा – ‘जब आप खेलने के मूड में हों मगर आप ऐसा ना कर पा रहे हों। क्योंकि दूसरा आपके साथ नहीं खेलना चाहता है।’

वहीं भूमि पेडनेकर ने भी सांड की आंख के सेट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह एक सीन के लिए शॉट दे रही हैं। भूमि ने इसके साथ 23 सितंबर को इसका ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी है। बता दें फिल्म सांड की आंख में तापसी के साथ भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं। फिल्म कानिर्देशन तुषार हीरानंदानी कर रहे हैं।

फिल्म की कहानी यूपी की दो महिला शूटर्स से ली गई है। इसकी कहानी देश की दो महिला शार्प शूटर्स चंद्रो और प्रकाशी तोमर पर आधारित है। खास बात यह है कि दोनों महिलाओं ने 60 साल की उम्र के बाद इस खेल में भाग लेना शुरू किया था। दोनों एक्ट्रेस की भूमिकाओं की बात करें तो तापसी फिल्म में प्रकाशी तोमर का रोल प्ले कर रही हैं वहीं भूमि पेडनेकर फिल्म में चंद्रो तोमर के रोल में दिखेंगी। फिल्म का ट्रेलर 23 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। वहीं फिल्म  इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। फिल्म में इन दोनों एक्ट्रेस के अलावा लीड रोल में प्रकाश झा, विनीत सिंह और साद रंधावा नजर आएंगोे।