देशभर में लोग कोरोना वायरस के प्रसार से सहमे हुए हैं। इससे संक्रमित लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर और सावधना इंडिया के पूर्व होस्ट रहे सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने अपने ट्विटर हैंडल से देश की आबादी के हिसाब से हुए कोरोना टेस्ट के आंकड़े जारी किए हैं। इसके साथ ही सुशांत सिंह ने सरकार से कोरोना टेस्ट की दर बढ़ाने का निवेदन कर देश बचाने की बात कही है।

सुशांत सिंह ने एक आंकड़े के मुताबिक बताया है कि देश की आबादी 130 करोड़ है। इसके हिसाब से 1 फीसद लोगों की संख्या होती है-1 करोड़ 30 लाख। जबकि अब तक जितने लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है उनकी संख्या है-1,28,320। यानी अब तक 1 फीसदी से भी कम लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है। सुशांत सिंह ने अपने ट्वीट में उस वेबसाइट का लिंक भी दिया जहां से उन्होंने ये आंकड़े लिए हैं।

सुशांत सिंह ने ट्वीट किया, ‘आबादी-130 करोड़, 1% = 1 करोड़ 30 लाख। अब तक हुए Corona टेस्ट – 1,28,320 (स्रोतः worldometers.info ) यानि आबादी के 1% के 1% से भी कम।’

इन आंकड़ों के जरिए सुशांत सिंह ने सरकार से टेस्ट दर बढ़ाने का निवेदन किया और लिखा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो क्या द्विवेदी क्या खान सब छाती पीटते रह जाएंगे। सुशांत सिंह ने ट्वीट के आगे पैरा में लिखा, ‘सरकार से निवेदन है कि टेस्ट की दर बढ़ाए,देश बच जाएगा। वर्ना क्या द्विवेदी और क्या ख़ान, हर कोई बस छाती पीटता रह जाएगा।’

बता दें सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3 हजार के पार पहुंच चुकी है। वहीं एक कम 80 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है।