हरियाणा के करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज से पहले सिर फोड़ने का आदेश देने वाले एसडीएम के बयान पर जिले के डीएम निशांत यादव ने सफाई दी है। डीएम के बयान पर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह ने भी कमेंट किया औऱ अपने पोस्ट पर तंज भरे अंदाज में अपना गुस्सा जाहिर किया।

डीएम निशांत यादव ने एसडीएम का पक्ष रखते हुए कहा था कि हो सकता है कि तनाव और दबाव के बीच झोंके में उन्होंने ऐसा कह दिया हो। इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। एएनआई के मुताबिक डीएम निशांत यादव ने कहा- ‘कुछ शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए था। करनाल का प्रशासनिक प्रमुख होने के नाते मैं इस बात पर खेद प्रकट करता हूं। लेकिन जो एसडीएम ड्यूटी पर थे, वह एक ईमानदार ऑफिसर हैं। उन्होंने तनाववश उन शब्दों का प्रयोग किया था, जो उन्हें नहीं करना चाहिए था। उनका भाव गलत नहीं था।’

डीएम निशांत यादव के बयान पर एक्टर सुशांत सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा- ‘वो ‘शब्द’ असल में ‘ऑर्डर’ थे कि किसानों के सिर तोड़ दो। इसका परिणाम ये हुआ कि एक किसान की मौत हो गई और एक किसान बुरी तरह घायल हो गया। शब्द ही हैं जो सामने वाले की जान तक ले लेते हैं डीएम साहब’।

सुशात के इस पोस्ट के बाद ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। जयदेव नाम के एक यूजर ने कहा- ‘आयुष सिन्हा को मर्डर के चार्ज में गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?’ एक यूजर ने गुस्साते हुए लिखा-‘लेकिन उसकी इंटेंशन गलत नहीं थी। तो क्या ये गुड इंटेंशन था कि लोगों के सिर तोड़ दो, हड्डियां तोड़ दो? लोगो को गंभीर चोटें दो या जान से मार डालो? ये क्या बात हुई।’

तेजी नाम की महिला यूजर ने लिखा- ‘सभी लोग जो आईएएस और आईपीएस में आते हैं वो बोलते हैं कि लोगो की सेवा करेंगे। लेकिन कुर्सी पर बैठने के बाद सेवा करते हैं चोरों की। देश को लूटने का काम करते हैं। सेवा थोड़ी बहुत जो करते हैं लोगो की वो है लाठी चलवा कर, जैसे करनाल में देखने को मिला।’

आपको बताते चलें कि करनाल के डीएम द्वारा माफ़ी मांगने के बावजूद किसानों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। किसानों पर हमले का आदेश देने वाले एसडीएम आयुष सिन्हा को बर्खास्त करने की मांग की जा रही है।