Super Dancer Chapter 3, 02 March 2019 Episode: रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर थ्री’ में प्रतिभागियों का शानदार परफॉरमेंस जारी है। कुछ दिनों पहले इस शो में अभिनेता जितेंद्र और अभिनेत्री जया प्रदा नजर आई थीं। शनिवार (03-02-2019) इस शो में नजर आए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर। यह दोनों कलाकार अपनी फिल्म ‘सोन चिड़िया’ के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे थे। दोनों ने यहां प्रतिभागियों के टैलेंट की जमकर तारीफ भी की। इस दिन का एपिसोड ग्रैंड पेरेन्ट्स को समर्पित था। शो के दौरान एक प्रतिभागी अक्षित ने फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ के सॉन्ग ‘तेरी याद साथ है’ पर भावुक कर देने वाला धमाकेदार परफॉरमेंस दिया। परफॉरमेंस खत्म होने के बाद वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। शो की जज शिल्पा शेट्टी इस परफॉरमेंस को देख भावुक हो गईं। भावुक अंदाज में ही उन्होंने अक्षित को इस परफॉरमेंस के लिए बधाई दी। रोते हुए शिल्पा ने कहा कि वो लोग काफी खुशनसीब होते हैं जिन्हें उनके ग्रैंड पेरेन्ट्स का प्यार मिलता है। उन्होंने कहा कि मैं अपने इमोशन्स को संभाल नहीं पाई। अक्षित के माता-पिता भी बेटे के परफॉरमेंस को देख भावुक हो गए।
शो में बिहार (कटिहार) से आए प्रतिभागी ने बेहतरीन डांस परफॉरमेंस से दर्शकों और वहां बैठे जजों को भी हैरान कर दिया। ‘तांडव’ डांस स्टाइल के जरिए इस बच्चे ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। सभी जजों तथा शो में आए कलाकारों ने अपनी सीट से खड़े होकर इस डांस परफॉरमेंस की जमकर तारीफ की।
शो के दौरान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने शो के एक प्रतिभागी के साथ मंच पर जबरदस्त डांस किया। परफॉरमेंस के बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत यह भी बताते हैं कि रित्विक धनजानी उनके ‘दामाद’ हैं। दरअसल इस बारे में सुशांत सिंह राजपूत बताते हैं कि रित्विक ने 10 साल पहले उनेक साथ एक शो किया था। जिसमें रित्विक ने उनके दामाद का रोल निभाया था। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘सोन चिड़िया’ सिनेमाघरों में आ चुकी है। यह फिल्म चंबल के डाकुओं की कहानी पर आधारित है


शो के अंत में एक प्रतिभागी के नाना-नानी ने भी शो के मंच पर आकर परफॉम किया। दरअसल इस बच्ची के परफॉरमेंस ने शो में मौजूद जंजों को अपने परफॉरमेंससे काफी प्रभावित किया था। इसके बाद जजों ने बच्ची के नाना-नानी को भी स्टेज पर बुलाया।
आज का एपिसोड ग्रैंड पेरेन्ट्स को समर्पित था। शो के दौरान एक प्रतिभागी अक्षित ने फिल्म 'नमस्ते लंदन' के सॉन्ग 'तेरी याद साथ है' पर भावुक कर देने वाला धमाकेदार परफॉरमेंस दिया। परफॉरमेंस खत्म होने के बाद वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। शो की जज शिल्पा शेट्टी इस परफॉरमेंस को देख भावुक हो गईं। भावुक अंदाज में ही उन्होंने अक्षित को इस परफॉरमेंस के लिए बधाई दी। रोते हुए शिल्पा ने कहा कि वो लोग काफी खुशनसीब होते हैं जिन्हें उनके ग्रैंड पेरेन्ट्स का प्यार मिलता है। उन्होंने कहा कि मैं अपने इमोशन्स को संभाल नहीं पाई। अक्षित के माता-पिता भी बेटे के परफॉरमेंस को देख भावुक हो गए।
डांस परफॉरमेंस के बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत यह भी बताते हैं कि शो के होस्ट रित्विक धनजानी उनके 'दामाद' हैं। दरअसल इस बारे में सुशांत सिंह राजपूत आगे बताते हैं कि रित्विक ने 10 साल पहले उनेक साथ एक शो किया था। जिसमें रित्विक ने उनके दामाद का रोल निभाया था।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने शो के एक प्रतिभागी के साथ मंच पर जबरदस्त डांस किया।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने शो के एक प्रतिभागी के साथ मंच पर जबरदस्त डांस किया।
बिहार (कटिहार) से आए प्रतिभागी ने बेहतरीन डांस परफॉरमेंस से दर्शकों और वहां बैठे जजों को भी हैरान कर दिया। 'तांडव' डांस स्टाइल के जरिए इस बच्चे ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। सभी जजों तथा शो में आए कलाकारों ने अपनी सीट से खड़े होकर इस डांस परफॉरमेंस की जमकर तारीफ की।
शो की शुरुआत में 'गरबा हॉप' पर प्रतिभागियों ने शानदार परफॉरमेंस दिया। इनकी परफॉरमेंस देख वहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। भूमि पेडनेकर ने प्रतिभागियों की ऊर्जा की जमकर तारीफ की। वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी इस प्रतिभागी की जमकर तारीफ की।
सुपर डांसर चैप्टर थ्री शो की शुरुआत हो चुकी है। शो के मंच पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर पहुंची हैं। दोनों कलाकार अपनी फिल्म 'सोन चीड़िया' के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं।