Shekhar Suman Soft Drink, Insects Inside the Bottle Cap: चर्चित एक्टर शेखर सुमन के साथ एक अजीब घटना घटी है जिसका जिक्र उन्होंने अपने सोशल अकाउंट ट्विटर पर किया है। दरअसल शेखर सुमन ने ट्विटर पर कोल्डड्रिंक लिम्का की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ शेखर ने लिखा है कि उनके कोल्डड्रिंक में बहुत सारे कीड़े मिले हैं। शेखर ने इसको लेकर एक के बाद एक ट्वीट किए। अपने पलहे ट्वीट में शेखर ने लोगों इस पेयपदार्थ को ना पीने की अपील करते हुए लिखा- लिम्का की एक बोतल खोली..ढक्कन के अंदर बोतल रिम पर कई सारे कीड़े मिले। लोगों को सलाह है कि लिम्का न पीएं या न खरीदें और इस मामले को तुरंत रिपोर्ट करें। कृपया इसे सार्वजनिक हित में रिट्वीट करें।
वहीं शेखर ने अपने दूसरे ट्वीट में कंपनी को इस मामले में माफी मांगने को कहा। शेखर ने लिखा- लिम्का की बोतल ढक्कन और रिम के अंदर कई सारे कीड़े मिले..ये शर्म की बात है..बोतल को संरक्षित किया है। निरीक्षण के लिए अपनी टीम भेजे और इसके लिए माफी मांगें।
Just opened a bottle of Limca ..full of insects inside the cap n the rim of the bottle.people are advised not to drink Limca or buy and report this matter immediately.plz retweet this in public interest #Beverage #foodsafety #foodndrugsadmin pic.twitter.com/3JbbVIoiGP
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) July 18, 2019
शेखर के इस ट्वीट के बाद लोग इसकी कंपनी कोका कोला को टैग कर ट्रोल करने लगे। लोग कंपनी से इस मामले में सज्ञान लेने के लिए बोले। इस दौरान कंपनी ने भी शेखर सुमन को जवाब देते हुए लिखा- हम इस मामले को देखना चाहते हैं। कृपया हमें अपना पूरा नाम, टेलीफोन, ईमेल पता और उस देश के साथ एक सीधा संदेश भेजें जहां आप स्थित हैं। खोज लेने के लिए धन्यवाद!
वहीं कुछ यूजर्स शेखर को कई तरह की बातें लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-ऑथेंटिक स्टोर से ही खरीदें। यूजर को जवाब देते हुए शेखर ने कहा,लेकिन सभी स्टोर्स पर रूटीन चेकअप होना चाहिए। और कोई कैसे पता करेगा कि कौन सा स्टोर असली है। वहीं एक यूजर ने लिखा-सर बोतल को फेंकिएगा नहीं। वे इसे ट्रेस करना और परीक्षण कर सकते हैं। इस पर शेखर ने लिखा, मैंने बोतल और कीड़े दोनों संभाल कर रखे हैं। वहीं शेखर के बेटे अध्ययन सुमन ने भी लोगों से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की है। उन्होंने लिखा- लोग इस मामले को गंभीरता से लें क्योंकि मैंने देखा बोतल लगभग इस कीड़ों से भरा था!
